रामगढ़ जिला में बनेगा ब्लड डोनर ग्रुप:धनंजय कुमार पुटूस
रामगढ़ जिला में ब्लड डोनर ग्रुप बनाने की धनंजय कुमार पुटूस ने की घोषणा
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
रामगढ़
विश्व रक्तदाता दिवस पर जनहित के मुद्दों पर सक्रिय रहने वाले प्रदेश भाजपा नेता सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ने जनहित में एक सकारात्मक पहल की है।
रामगढ़ जिला के ब्लड बैंक में हो रही रक्त की कमी और जरूरतमंदों को सही समय पर रक्त उपलब्ध नही होने की समस्या को देखते हुए इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए धनंजय कुमार पुटूस आगे आए हैं।
इसी के तहत धनंजय कुमार पुटूस ने रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के माध्यम से रामगढ़ जिला में ब्लड डोनर ग्रुप बनाने की घोषणा की है।
धनंजय कुमार पुटूस ने बताया कि प्रतिदिन रामगढ़ जिला के विभिन्न प्रखंडों के साथ-साथ अलग अलग जिलों से जरूरतमंदों के द्वारा ब्लड उपलब्ध कराने के लिए फोन आता है। कई बार ब्लड की व्यवस्था हो जाती है तो कई बार नही हो पाती है।
वर्तमान में संचालित रामगढ़ जिला के ब्लड बैंक में नियमित रूप से ब्लड डोनेट नही होने के कारण भी इस ब्लड बैंक में हमेशा खून की कमी बनी रहती है।
जिस कारण मरीजो और जरूरतमंदों को खून की जरूरत होने पर सही समय पर रामगढ़ जिला में खून नही मिल पाता है, और उन्हें रांची जाना पड़ता है।
रामगढ़ जिला के वासियों को हो रही इस तकलीफ को हमलोग नजरअंदाज नही कर सकते है।
अतः किसी मरीज या जरूरतमंद को खून की जरूरत पड़ने पर उन्हें खून उपलब्ध कराने के लिए ब्लड डोनर ग्रुप बनाने की घोषणा कर रहे है।
इस ग्रुप में युवाओ को जोड़कर किसी की जान बचाने की लिये सही समय पर निःशुल्क खून उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी।
धनंजय कुमार पुटूस के इस कार्य की पूरे रामगढ़ जिला में चर्चा है और हर लोग उनके इस कार्य की प्रसंसा कर रहे हैं।