May 15, 2024
Jharkhand News24
जिला

कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं : जलेश्वर महतो

Advertisement

कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं : जलेश्वर महतो

संवाददाता- कृष्णा कुमार

Advertisement

हजारीबाग : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में जिला स्तरीय नव-संकल्प कार्यशाला का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ई.डी के द्वारा सम्मन जारी किया जाना राजनीत से प्रेरित है ।
जिला स्तरीय नव-संकल्प कार्यशाला मे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला संगठन प्रभारी जलेश्वर महतो ने कहा कि जमीन से जुड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ हैं । संगठनात्मक स्तर पर कांग्रेस की निर्णायक भूमिका निभाने के लिए व्यापक विचार मंथन नव संकल्प शिविर में हुआ था । संगठन को मजबूत एंव धारदार बनाने के लिए कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता को सड़क पर उतरना होगा और आमजन की समस्याओं का समाधान करना होगा । केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ देश आज बर्बादी के कगार पर खड़ी है इसे आम जनता के बीच उजागर करना होगा ।
आगे उन्होंने कहा कि देश में भाईचारा, सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक गिरावट आई है । अर्थव्यवस्था रोज रोज गीरती जा रही है । मंहगाई चरम पर है । बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । पार्टी के नेता व कार्यकर्ता देश की एकता एंव अखण्डता और राजनैतिक परिस्थितियों को देखते हुए कांग्रेस की विचारधारा या उसके द्वारा किए गए कार्यों को जनता के बीच ले जाने का काम करें । कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान नें किया ।
मौके पर कार्यकारिणी के सदस्य अदिब रिजवी, डाॅ. आरसी मेहता, अशोक देव, विरेन्द्र कुमार सिंह, साजिद हुसैन, सुरेन्द्र मिश्रा प्रखंड अध्यक्षों में इकबाल रजा, अजित कुमार सिंह, प्रदीप मंडल, रविन्द्र कुमार गुप्ता, अब्बास अंसारी, लाल मोहन रविदास, मो. मोइनुद्दीन, विकास कुमार यादव, गौतम कुमार मेहता, कैलाश पति देव, कौलेश्वर प्रजापति, मो. नौशाद उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह, निजामुद्दीन अंसारी, गोविंद राम, मिथिलेश दुबे, राम सेवक सोनी, अजय कुमार गुप्ता, धीरेन्द्र कुमार दुबे, कृष्ण कुमार यादव, सरयु यादव, लखराज सिंह, नरेश कुमार गुप्ता, कजरू साव, तारिक रजा, सलीम रजा, मकसूद आलम, बिनोद सिंह, दिगम्बर मेहता, साजिद अली खान, डाॅ. दीपक बंधू, डाॅ. प्रकाश कुमार, बिनोद कुशवाहा, दिलदार अंसारी, विश्वेवर स्वर्णकार, मनिषा टोप्पो, महासचिव मनोज नरायण भगत, संजय तिवारी, बिनोद कुमार यादव, ओमप्रकाश झा, सुनिल कुमार ओझा, शेख अब्दुल्लाह, दिलीप कुमार रवि, अब्दुल मनान वारसी, शिव संजय कुमार सिंह, असगर अली केडी सिंह, रोहन ठाकुर, सदरूल होदा, पंकज कुमार गुप्ता, शिव नंदन साहू, विजय कुमार सिंह, संतोष कुमार देव, राजीव कुमार मेहता, कुमारी बाखला, बेबी देवी, प्रकाश कुमार यादव, ज्ञानी प्रसाद मेहता, तसलीम अंसारी, डाॅ. पीएम सिन्हा, उदय कुमार साव, राधे श्याम साहू, रितेश तिवारी, उपेन्द्र कुशवाहा, बब्लू कुशवाहा, मोनिका सोरेन, पुनीत एक्का, हेलन टोप्पो, कुमारी विनिता, निशांत सिन्हा, सचिव बाबर अंसारी, अर्जुन सिंह, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, सैयद अशरफ अली, जगत नन्दन गुप्ता, जगदीश प्रसाद वर्मन, नागेश्वर प्रसाद वर्मा, प्रमोद कुमार गुप्ता, मो. कलाम, मुस्लिम अंसारी, महेन्द्र रविदास, कृष्ण कुशवाहा, महबूब अंसारी, इजहार अंसारी अधिवक्ता, माशूक अंसारी, डाॅ. भैया असीम कुमार के अतिरिक्त सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related posts

ज्येष्ठी दुर्गा पूजा में कुंवारी भोजन कराने वालों का लगा ताँता

hansraj

शिक्षकों एवं शोधार्थियों को दी गई नवीन तकनीकी-शैक्षणिक कौशल विकास की जानकारी

jharkhandnews24

ब्रेन और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद कुमार झा 5 को गुमला में

hansraj

हजारीबाग मे मंडल से बुथ स्तर तक 21 यूथ को जोड़कर कांग्रेस पार्टी को सशक्त बनाया जाएगा – डॉ आरसी मेहता

hansraj

झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक हजारीबाग से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में सौंपा ज्ञापन

jharkhandnews24

अग्निपथ योजना के विरोध मार्क्सवादी युवा मोर्चा के बैनर तले पीएम का पुतला दहन किया गया

hansraj

Leave a Comment