रेवाली में संतोषी माता प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के भंडारे में शामिल हुए सदर विधायक
संवाददाता- कृष्णा कुमार
हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड स्थित रेवाली में 06 दिवसीय वैदिक श्री श्री 1008 श्री संतोषी माता प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ एवं सत्संग प्रवचन के समापन के अवसर पर शुक्रवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल यहां पंहुचे और माता रानी के मंदिर में माथा टेकने के बाद विशाल भंडारे में खुद अपने हाथों से प्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया। तत्पश्चात विधायक मनीष जायसवाल ने भी प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञात हो कि पिछले पांच दिनों से लगातार चल रहा महायज्ञ का शुक्रवार को विशाल भंडारे और रात्रि जागरण के साथ भव्य समापन होगा ।
मौके पर विशेषरूप से कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, विधायक प्रतिनिधि लीलावती देवी, विधायक प्रतिनिधि ज्योत्सना देवी, पूर्व प्रखंड प्रमुख अशोक यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।