राष्ट्रीय नारायणी सेना ने किया रिटायर रेखा( देवी) उर्फ चक्रवर्ती को सम्मानित
झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट
देवघर सदर हॉस्पिटल में कार्यरत रेखा (देवी)चक्रवर्ती अपने कार्य को निष्ठा पूर्वक निस्वार्थ भाव से ईमानदारी पूर्वक कार्य कर सुसम्मानित रिटायर हुई रेखा देवी कही- जब तक मेरा शारीरिक शक्ति है तब तक मैं जन सेवाओं के साथ मिलकर जन सेवा कार्य करूंगा इनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को देखकर राष्ट्रीय नारायणी सेना ने किया रेखा देवी को सम्मानित रेखा देवी अपने कार्य को इमानदारी पूर्वक करते हुए सभी जनता ओं की मन को जीती है जो हमेशा हम सभी को याद रहेंगे मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती, महा सचिव दिपु राज, समाजसेवी पूनम प्रकाश सिंह, राहुल बबली, सुजीत राणा , नारायण यादव, राजू वर्मा, सुनील यादव, समीर कर्महे, राजू कुंजिलवार, पुनीत कुमार ,अंकित कुमार, आदि उपस्थित थे