प्रगतिशील लेखक संघ का जिला सम्मेलन 26 जून को
झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट
देवघर प्रगतिशील लेखक संघ का जिला इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष प्रो रामनंदन सिंह की अध्यक्षता में राम मंदिर रोड में हुई.इसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि देवघर में 26 जून को जिला सम्मेलन किया जायेगा. इसके लिए स्वागत समिति बनायी गयी, जिसके अध्यक्ष डाॅ एनसी गांधी बनाये गए .जिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर डाॅ मिथिलेश कुमार सामील होगे.इसके अलावा राँची में 30 एवं 31जुलाई को होने वाले राज्यस्तरीय सम्मेलन में देवघर से पांच प्रतिनिधि को भेजने का प्रस्ताव लिया गया. साथ ही संगठन का बिस्तार प्रत्येक प्रखंड में करने पर चर्चा की गयी. इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रो रामनंदन सिंह, सचिव प्रसून बसु, एफ मरीक, जीतन कुमार, अनिता चौधरी, प्रेमशीला गुप्ता, वार्रिश वर्मा, संगीता कुमारी आदि उपस्थित थे।