भवनाथपुर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग सड़क दुघर्टना में तिन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी
भवनाथपुर टाउनशिप मुख्य पथ के पिलूयाही मोड़ के पास रविवार को एक ऑटो अनियन्त्रित होकर पलटने से एक ही परिवार के दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया .
जहां आयुष डॉ निशंक निश्रम के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. घायल में शैलेश कुमार , अनीता कुवर ,कृपा कुमारी सभी सिंदुरिया निवासी के नाम सामील है. घटना के बारे में पीड़ित ने बताया कि भवनाथपुर से सभी लोग ऑटो से अपने घर सिंदुरिया जा रहे थे इसी दरमियान पीलुयाही मोड़ के पास टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं .
वही दुसरी ओर भवनाथपुर केतार मुख्य पथ स्थित मुशकैनी पहाड़ के समीप नीलगाय को बचाने के क्रम में एक युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका नाम अंगद कुमार ग्राम खोनहर निवासी है .अंगद कुमार अपनी मोटरसाइकिल से घर से भवनाथपुर बाजार आ रहा था इसी क्रम में मुस्कैनी पहाड़ के पास एक निलगाय बचाने में गिरकर घायल हो गया .अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया.