प्रचार प्रसार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी अपनी ताकत
फुटकल टोली पंचायत से पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी महमूद अंसारी पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशियों की दौड़ में चल रहे है सबसे आगे
आम जनता का मिल रहा है समर्थन, जीत सुनिश्चित करने के लिए महमूद अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ चलाया जनसंपर्क अभियान
जीत कर आऊंगा तो फुटकल टोली पंचायत का करूंगा चहमुखी विकास : महमूद अंसारी
झारखंड न्युज 24
हंसराज चौरसिया
राँची
त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार प्रसार का अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के तहत बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता महमूद अंसारी के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। फुटकल टोली पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के संघर्षशील, योग्य, कर्मठ, ईमानदार एव जुझारू पंचायत समिती सदस्य प्रत्याशी महमूद अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। जिसमे प्रत्याशी महमूद अंसारी ने डोर टू डोर लोगो से मिलकर अपने पक्ष में क्रम संख्या 02 बेबी वॉकर छाप पर मुहर लगाकर जिताने की अपील किया। प्रत्याशी महमूद अंसारी ने कहा कि मुझे फुटकल टोली पंचायत के सभी समुदाय से पूरा पूरा समर्थन मिल रहा है। आप सबका आशीर्वाद और दुआ से चुनाव जीत रहा हूँ। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास व हर हाथ को काम दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि अवसर मिला तो पंचायत में विकास की गंगा बहाउंगा। लोगों की सेवा करते हुए सबों के मान-सम्मान का ख्याल रखूंगा। उन्होंने कहा कि एक बार अवसर दें किसी को निराश नहीं करूंगा। वहीं इश्तियाक अंसारी ने कहा कि हमें अपने पंचायत में शिक्षित उम्मीदवार चुनना है, ताकि इस पंचायत का विकास हो सके। इस दौरान प्रचार-प्रसार के माध्यम से महमूद ने लोगों को जागरुक करते हुए सबों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा। अभियान में दर्जनों महिलाएं भी शामिल थी।
वही मौकें पर मुख्य रूप से इम्तियाज अंसारी, तनवीर अंसारी, इस्तियाक आलम, तनवीर अंसारी, मंजर इमाम, गुलजार, अंसारी, शाहरुख खान, सजाद अंसारी, रोहित, मुंतजिर, इमरोज, परवेज अंसारी ,एनामुल अंसारी ,सोएब्ब अंसारी
नदीम अंसारी हकमूल अंसारी, वकील अंसारी, हबीबुल अंसारी, आजाद अंसारी, आदिल अंसारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।