पर्यावरण को संतुलित रखना है तो पौधे जरूर लगाएं – सचिव शैलेश चंद्रवंशी
संवाददाता- कृष्णा कुमार
हजारीबाग: – स्वच्छता,स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति और झील सफाई एवं पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वधान में आज हजारीबाग का शान झील परिसर में पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। वही स्वच्छता स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि पर्यावरण बचाने के लिए आम लोगों को आगे आकर अपने दायित्व को समझना चाहिए,पेड़ लगाकर अपने परिवार को सुरक्षित करना चाहिए । एवं पेड़ लगाने से ज्यादा उसे बचाने की कोशिश करना चाहिए, पेड़ लगाने से जीवन में हमें कभी भी ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी हमें आस-पड़ोस में पेड़-पौधा लगाना चाहिए । जबकि स्वच्छता स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति के सचिव शैलेश चंद्रवंशी ने बताया कि हम आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में उत्तरजीविता का पौधा लगाएं हैं उसका रखरखाव हम खुद करेंगे,पेड़ लगाने से हमें जीवन वायु ऑक्सीजन मिलता है हमें पर्यावरण पर ध्यान देना चाहिए पर्यावरण को संतुलित रखना है तो पौधे जरूर लगाएं । वही मौके पर अरुण कुमार वर्मा,विनोद झुनझुनवाला,देवेंद्र जैन,प्रहलाद सिंह,शैलेश चंद्रवंशी,हितेश रंजन,बिट्टू राज,सुमित किशोर,मेहुल खंडेलवाल,हर्ष सिन्हा,सुमित कुमार,टिंकू कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।