भाजपा से पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर का नाम सबसे आगे
भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक संपन्न, केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा नामों की सूची
संवाददाता- अंकित नाग
राँची- मांडर उपचुनाव को लेकर भाजपा से पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ही भाजपा प्रत्याशी होंगी । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भाजपा ने इनके नाम पर 90 प्रतिशत की सहमति प्रदान कर दी है ।आज विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय में प्रदेश भाजपा चुनाव समिति की बैठक हुई । जिसमें सभी पहलुओं को ध्यान रखते हुए अंतत: गंगोत्री कुजूर के नाम को सबसे आगे किया गया है । हालांकि बैठक में पूर्व आईपीएस डॉ. अरूण उरांव, रांची मेयर आशा लकड़ा के नाम भी दौड़ में शामिल है । चुनाव के उपरांत प्रदेश चुनाव समिति ने अपनी अनुशंसा भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति को नामों की सूची भेज दी है । लेकिन अंतिम मुहर केंद्रीय चुनाव समिति ही लगाएगी ।