October 2, 2023
Jharkhand News24
जिला

जन समस्याओं को लेकर विधायक ने राजकेशरी कंपनी के प्लांट गेट में जड़ा ताला. मुआवजा के बाद खोला गया

Advertisement

जन समस्याओं को लेकर विधायक ने राजकेशरी कंपनी के प्लांट गेट में जड़ा ताला. मुआवजा के बाद खोला गया

झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद

Advertisement

बरकट्ठा। जीटी रोड सिक्सलेन चौडीकरण निर्माण करा रही राजकेशरी कंपनी की लापरवाही एवं अन्य जनसमस्याओं को लेकर विधायक अमित कुमार यादव ने गेट पर ताला जड़ दिया। विधायक ने ग्राम कोषमा स्थित राजकेशरी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के प्लांट गेट में बुधवार को ताला बंदकर बैठ गये। बाद में मुआवजा देने पर तालाबंदी समाप्त किया गया। विधायक ने कहा कि कंपनी की लापरवाही के कारण अबतक दर्जनों लोग अपनी जान गवां चुके हैं। सुरक्षा मानक को धता बताते हुए राजकेशरी कंपनी काम कर रही है। बरकट्ठा में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य वर्षों से बंद पडा है। रोड के किनारे पर गड्ढा खोदकर छोड दिया गया है। जिससे दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। विधायक़ ने कहा की कंपनी की लापरवाही के कारण बिते वर्ष 21 अक्टूबर माह में गोरहर के समीप जीटी रोड़ पर कपका के दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसके बाद कंपनी ने सहयोग करने की बात कहकर अबतक आश्रित परिवार को मुआवजा नहीं दिया। कंपनी के अधिकारी कृष्ण मोहन शुक्ला के द्वारा मृतक वार्ता के बाद तालाबंदी खोला गया। जिसके पश्चात विधायक अमित यादव ने मृतक के परिजन को 50 हजार रुपये का चेक वितरण किया। मौके पर बरकट्ठा जिप सदस्य कुमकुम देवी, मुखिया कमल प्रसाद, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, सुरेन्द्र नायक, महादेव यादव, रीतलाल प्रसाद, महेंद्र प्रसाद,पवन कुमार, राजकुमार यादव, दिलीप प्रसाद,बसंत राम, रामजी मंडल, बीरु मेहता, विजय मोदी, श्रीकांत पांडेय, सीताराम प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related posts

बेस में उप मुखिया का चुनाव संपन्न

hansraj

प्रेम प्रसंग के चक्कर में, दो पच्छो के बीच जबरदस्त मार – पिट|

hansraj

टाइगर किंग परिवार कैंडीनगर के तरफ से हर पंडाल में सहयोग राशि प्रदान किया गया

hansraj

सांसद जयंत सिन्हा ने चेन्नई में की वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति बैठकों की अध्यक्षता

jharkhandnews24

कमांडो डिफेंस अकादमी से करें सेना भर्ती की बेहतर तैयारी- निदेशक रोहित

hansraj

hansraj

Leave a Comment