Advertisement
उंटारी में अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त, मामला दर्ज
ऊटारी रोड प्रखंड से संकेंद्र कुमार राज़
Advertisement
उंटारी रोड। पलामू
अवैध उत्खनन के खिलाफ जिले भर में उपायुक्त के निर्देश पर पुलिस सख्त होकर कार्रवाई शुरु कर दिया है। इसी के तहत उंटारी पुलिस ने शनिवार की देर रात थाने के छतरपुर गांव से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त कर थाना लायी है। जब्त ट्रैक्टर छतरपुर के रविन्द्र मेहता का बताया जा रहा है। थानाप्रभारी शिवकुमार ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज करने के लिए खनन विभाग एवं जिला परिवहन विभाग को लिखा गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध उत्खनन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई को लेकर अवैध धंधों में लगे लोगों में हड़कम्प सी मच गई है।