May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

रिकाउंटिंग की मांग को लेकर परिणीता झा के समर्थन में गोड्डा विधायक अमित मंडल बैठे धरने पर

Advertisement

रिकाउंटिंग की मांग को लेकर परिणीता झा के समर्थन में गोड्डा विधायक अमित मंडल बैठे धरने पर झारखंड न्यूज़ 24 गोड्डा संवाददाता -दिवाकर कुमार शर्मा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रिकाउंटिंग को लेकर बसंतराय दक्षिणी जिला परिषद प्रत्याशी प्रणिता झा लगातार 23 सोमवार की रात से ही लगातार धरना पर बैठ रही किस दिन समाहरणालय के गेट पर और किसी दिन कोंटिंग हॉल के सामने लेकिन कोई जिला पदाधिकारी या निर्वाचन पदाधिकारी सुनने तक नहीं नहीं है आज रिकाउंटिंग को लेकर गोड्डा के धरना स्थल पर परिणीता झा के समर्थन मैं गोड्डा विधायक अमित मंडल जिला अध्यक्ष एवं परिणीता झा के समर्थक के साथ धरना दिया है धरना पर बैठे गोड्डा विधायक अमित मंडल ने बताया कि संविधान का गला घोट जा रहा है जिस समय परिणीता झां को 13 वोट से हार की बात बताई उसी समय परिणीता झा के द्वारा रिकाउंटिंग की मांग की गई परिणीता झा की बात नहीं सुनते हुए विपक्षी को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया जब प्रणिता झा द्वारा AC मैडम को रिकाउंटिंग करने के लिए एप्लीकेशन दिया गया तो इसकी बात को क्यों नहीं माना गया महिला की बात को क्यों दबाया जा रहा है और महिला के साथ दुर्व्यवहार कदापि नहीं होना चाहिए यह बिल्कुल गलत है झारखंड सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है क्योंकि पिछले दिन 350 मतों से विजय घोषित करने के बाद रिकाउंटिंग किया गया था तो 13 वोट वाले का रिकाउंटिंग क्यों नहीं होगा जिला परिषद प्रत्याशी प्रणिता झा ने बताया कि हमको लगता है कि साजिश के तहत हम को हराया गया है क्योंकि जब मैंने रिकाउंटिंग की एप्लीकेशन ac मैडम को दी तो ऐसी मैडम ने बताया कि हमको ऊपर से प्रेशर है हम रिकाउंटिंग नहीं कर सकते हैं और मैडम चली गई

Advertisement

Related posts

विजली की शॉट सर्किट घर और किराना दुकान में लगी आग हजारो की समान जल कर हुआ राख

hansraj

राजभाषा सप्ताह के तहत आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

jharkhandnews24

सेवई दक्षिणी पंचायत पंचायत से मंजू व चितरपुर पूर्वी पंचायत के उप मुखिया बने लखन

hansraj

जमशेदपुर के चाकुलिया कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, स्कूल 69 बच्चे हुए संक्रमित

hansraj

विक्रांत कुमार पाण्डेय ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर अमगांव गांव का किया नाम रोशन

jharkhandnews24

इंडियन आर्ट्स अकैडमी के बच्चों ने लहराया परचम

hansraj

Leave a Comment