May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

जमशेदपुर के चाकुलिया कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, स्कूल 69 बच्चे हुए संक्रमित

Advertisement

जमशेदपुर के चाकुलिया कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, स्कूल 69 बच्चे हुए संक्रमित

 

Advertisement

 

संवाददाता : चाकुलिया/पूर्वी सिंहभूम

 

झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। हर रोज कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पूर्वी सिंहभूम में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिले के चाकुलिया में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है। स्कूल के 69 बच्चे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पूर्वी सिंहभूम जिले के बंगाल बॉर्डर से सटे चाकुलिया प्रखंड में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। चाकुलिया के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सोमवार को 46 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। मंगलवार को विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग कर्मियों द्वारा दूसरे दिन भी कोरोना की जांच की गई, जिसमें आज 23 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। अब तक विद्यालय की 69 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं। सभी कोरोना पॉजिटिव छात्राओं को विद्यालय में ही आइसोलेट कर दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार मुर्मू ने बताया कि विभाग के कर्मी लगातार नजर बनाए हुए हैं, जिससे कि विद्यालय में बढ़ते संक्रमण को रोका जाए। मंगलवार को बीडीओ देवलाल उरांव और सीओ जयवंती देवगम ने भी विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों से बात की। पदाधिकारियों ने विद्यालय में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। इस संबंध में विधायक समीर महंती ने कहा कि उन्होंने भी मामले को लेकर जिले के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी कोरोना पॉजिटिव बच्चियों का बेहतर इलाज हो और वे जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो सके। इस पर स्वास्थ्य विभाग गंभीरता पूर्वक ध्यान दे।

Related posts

हजारीबाग यूथ विंग के प्रयास से महज 6 दिन के नन्हे बच्चे को कराया गया रक्त उपलब्ध

jharkhandnews24

देवघर एनएसयूआई ने कुलपति के नाम ए. एस. कॉलेज प्रभारी प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

hansraj

बेहरी हेट टोला में साढ़े बारह लाख के सामुदायिक भवन का विधायक मनीष जायसवाल ने किया शिलान्यास

jharkhandnews24

विकलांग महिलाओं को भरोसे के साथ राजनीतिक एवं सामाजिक मंच देकर आगे बढ़ाएं वह भी देश एवं समाज के विकास में भागीदारी निभा सकती हैं: वर्णाली चक्रवर्ती

hansraj

कल होगी आजसू पार्टी की हज़ारीबाग जिला कमेटी की बैठक

jharkhandnews24

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से झील परिसर में किया गया योग कार्यक्रम का आयोजन

hansraj

Leave a Comment