May 17, 2024
Jharkhand News24
चुनावराजनीति

राज्य सरकार के विरुद्ध दुष्प्रचार व अस्थिर करने का षडयंत्र बंद करे भाजपा झामुमो

Advertisement

राज्य सरकार के विरुद्ध दुष्प्रचार व अस्थिर करने का षडयंत्र बंद करे भाजपा झामुमो
तोपचांची/धनबाद।मो सलाउद्दीन
धनबाद। आज धनबाद जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर झामुमो केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध झारखंड सरकार के खिलाफ साजिश रचने एवं झारखंड विरोधी सोच के खिलाफ धरना प्रदर्शन कार्यक्रम जिला समिति झामुमो धनबाद के द्वारा रमेश टुडू जिलाध्यक्ष झामुमो धनबाद के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमेश टुडू ने कहा कि राज्य में माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सरकार विकासोन्मुखी कार्य कर रही है जिसके बाबत शुरुआती दौर में COVID-19 वैश्विक महामारी के प्रचंड प्रकोप से आम जनजीवन को सुरक्षित और संवर्धित के चलते पुरे देश में इसकी सरहना होना स्वाभाविक है परन्तु सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा के लोग बौखलाई हुई है वे सरकार को विभिन्न प्रकार से हथकण्डा अपना कर येन केन प्रकारेण अस्थिर करने का प्रोपगेंडा अपना रही है तो वहीं दूसरी ओर केन्द्र सरकार के अधीन स्वतंत्र जांच एजेंसियों को झारखण्ड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बपौती बोलती है। केन्द्र की सरकार प्रायः सभी राज्यों की अभिवावक होती है परन्तु झारखण्ड राज्य के साथ आज सौतेला व आक्रोशित व्यवहार राज्य में भाजपा पार्टी की राज्य में लगातार करारी हार को नहीं पचाने के दृष्टांत को रेखांकित कर रही है। आज राज्य में आदिवासी, आन्दोलनकारी का बेटा संवैधानिक रूप से जनता के द्वारा चयनित होकर राज्य की बागडोर सफलता पूर्वक निर्वहन कर लिया और अपने सम्पूर्ण कार्यकाल की ओर निरंतर गतिशील है तो पूर्वाग्रह से ग्रस्त भाजपा के लोगों के बीच हाय तौबा मची हुई है और वे राज्य सरकार को परेशान व अस्थिर करने के नियत से केन्द्र की स्वतंत्र जांच एजेंसियों का दुरूपयोग व दोहन सरकार को बदनाम तथा मौजूदा लोकतंत्र को ध्वस्त करने के लिए कर रही है। झारखण्ड राज्य की चिंता यदि भाजपा पार्टी की होती तो भाजपा के लोग बढ़ती मंहगाई, बिजली की अनैतिक कटौती और राज्य सरकार का 1.36 लाख करोड़ भुगतान पर चुप्पी साधे क्यों है। विगत लगभग दो दशकों में भाजपा ने झारखण्ड राज्य को चरागाह बना कर छोड़ने का काम किया है उसकी भरपाई भी हमारे यूवा मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी कर रहे हैं। यदि भाजपा पार्टी के लोग सरकार के प्रति अवैध दुष्प्रचार व अपने आचरण में सुधार नहीं लाती है तो सड़क से सदन तक जोरदार आन्दोलन होना स्वाभाविक है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरूनव सरकार, हराधन रजवार, देबू महतो, रति लाल टुडू, हेमंत सोरेन, लालचंद महतो, रंजीत बावरी, लोलीन बास्की, अब्दुल वकील, बद्री हजारी, रंजीत रवानी, सुरेंद्र चौहान, देवेन मंडल, रामू मंडल, संजीवन भुइयां, परशुराम सिंह, अशोक महतो, टिंकू सरकार,आशीष सिन्हा,उमा शंकर चौहान, शिव प्रसाद यादव, फागु प्रमाणिक, दिवास वेहरा,भुवन रवानी, सद्दाम इराकी, मधुसूदन रजक, मनोरंजन भट्ट, रियाज कुरेशी, जैन रजक,राजेश तुरी, नाजु सिंह, मुकेश महतो सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

पंचायत चुनाव के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को स्थानीय विधायक भानु ने किया स्वागत

hansraj

बारुघुटु उतरी पंचायत बंजी से मुखिया उम्मीदवार नागेश्वर प्रसाद ने किया मतदान

hansraj

गांव कि गलियों से लेकर शहर के चौक चौराहों तक हर जगह हार जीत की चर्चा में लगे है लोग

hansraj

रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कई गांवो का किया तूफानी दौरा

hansraj

पाक जिंदाबाद के नारे बीजेपी, जेएमएम, कांग्रेस वाले लगाते हैं, बदनाम एआईएमआईएम को करते हैं

hansraj

अबकी बार बेहरासुईयाडीह की जनता ने पुराने चेहरे का नकारा ओर नए प्रत्याशियों को चुना

hansraj

Leave a Comment