शिलाडीह से मुखिया प्रत्याशी असमत अली ने किया जनसंपर्क. मिल रहा लोगों का समर्थन
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। शिलाडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी असमत अली ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने ग्राम बाराडीह, बाजूकोला, लेंबुआ, महारिनिया गड्डा, बनवारी, चामुदोहर में लोगों से मिलकर अपने लिए समर्थन मांगा। असमत अली ने कहा कि लगभग 30 वर्षों से लोगों के साथ रहकर समाज सेवा करता आ रहा हूँ। उन्होंने कहा कि पंचायत को सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्प हूँ। असमत अली ने चुनाव चिन्ह सेब छाप क्रम संख्या 1 पर वोट देकर विजय बनाने की अपील किया। कहा कि जनता मुझे एक मौका देती हैं तो मैं शिलाडीह को विकसित पंचायत बनाने के साथ साथ शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, गली, नाली, सड़क बनाने का काम करुंगा। मुझे क्षेत्र में सभी वर्गों के मतदाताओं का पूरा समर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क में गुलाम अंसारी, रफीक अंसारी, फैजान अंसारी, फारुक अंसारी, मुंशी टुडू, जिबलाल मांझी, परमेश्वर टुडू समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थ।