हल्दीपोखर छठ घाट में श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा एवं भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा,क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि की कामना
पोटका/ पूर्वी सिंहभूम/ झारखण्ड
सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट
पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर कमल तालाब में प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी छठ घाट में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।जहां शौर्य यात्रा समिति एवं मानव सेवा समिति अपने मानव सेवा दायित्व को पूरा करते हुए अपने निजी खर्च से श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क चाय, बिस्किट एवं फलों का वितरण स्टॉल लगाकर किया।वहीं भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा,पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा,मनोज सरदार,जिला परिषद सूरज मंडल, रतन सोनकर,दुलाल मुखर्जी, मुखिया देवी कुमारी भूमिज,विभीषण सरदार आदि छठ घाट पहुंच कर क्षेत्र के सुख ,शांति एवं समृद्धि की कामना की।आस्था के इस महापर्व में हल्दीपोखर क्षेत्र के साथ साथ आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालु यहां पहुंचे थे।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्य देव की बहन छठी माता हैं, ऐसे में छठ की पूजा में छठी मैया की विधि विधान से पूजा अर्चना करने के साथ ही सूर्य देव को अर्घ्य देने का विशेष महत्व होता हैं। कहते हैं इन दोनों के आशीर्वाद से संतान को अच्छा स्वास्थ्य मिलता है और घर में सुख शांति और समृद्धि आती है।