भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कटकमसांडी के बरगड्डा पंचायत का किया सघन दौरा, सुनी कई जनसमस्याएं
राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन एवं विधवा पेंशन संबंधित शिकायतों पर संकलन कैंप लगाकर प्राप्त किया आवेदन
केंद्रीय योजनाओं से जरूरतमंद परिवारों को जोड़ने का प्रयास लगातार जारी है : शेफाली गुप्ता
संवाददाता : हजारीबाग
सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखण्ड स्थित लुपूंग पंचायत में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने दिन बुधवार को सघन दौरा किया। ग्रामीणों से मिलकर राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन एवं विधवा पेंशन सहित कई जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान बरगड्डा पंचायत स्थित सारूगारू कला में संकलन कैंप आयोजित कर ग्रामीणों की केंद्रीय योजनाओं से संबंधित समास्याओं पर आवेदन प्राप्त किया। आवेदन प्राप्त कर जल्द समाधान करने का ग्रामीणों को भरोसा दिया। साथ ही अन्य मुलभुत समास्याओं की निराकरण में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। वहीं बरगड्डा पंचायतवासियों ने केंद्रीय योजनाओं के लिए संकलन कैंप लगाकर समास्याओं की सुनने व जानने पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता का कृतज्ञ व्यक्त किया। इस दौरान ग्रामीणों की हर समास्याओं का हर संभव निराकरण करने का आश्वासन दिया। मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने बरगड्डा पंचायत वासियों को संबोधित कर कहा कि केंद्रीय योजनाओं से जरूरतमंद परिवारों को जोड़ने का प्रयास लगातार जारी है। हमारी टीम पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है। हमारी इस पहल से कई परिवारे केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित भी हो चुके हैं। भविष्य में भी यह प्रयास लगातार जारी रहेगी।
मौके पर विशेष रूप से सत्यभामा, रानी शुक्ला, किशोरी राणा, विजय राणा, वजीर मेहता, सुदर्शन देव सिंह उर्फ पिंटू, बदलुआ देवी, बिंदु देवी, संजू देवी, मंजू देवी, खुशबू देवी, जयंती देवी, सरिता देवी, उमा देवी, खगिया देवी, खुशबू देवी, विजुल देवी, इंद्रदेव राय, मिथिलेश कुमार सिंह, बैजनाथ राणा, घनश्याम यादव, सतीश कुमार पांडे एवं टहल साव सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।