May 17, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

13 जनवरी को झारखंड नहीं आएंगे पीएम मोदी, धनबाद दौरा हुआ रद्द

Advertisement

13 जनवरी को झारखंड नहीं आएंगे पीएम मोदी, धनबाद दौरा हुआ रद्द

संवाददाता – हंसराज चौरसिया

रांची / धनबाद –

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 13 जनवरी का झारखंड दौरा रद्द हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को पीएम धनबाद नहीं आ पाएंगे। कल से यह खबर चल रही थी कि पीएम 13 जनवरी को सिंदरी स्थित उर्वरक कारखाना हर्ल के उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं। इसे लेकर बीजेपी द्वारा युद्धस्तर पर सारी तैयारियां की जा रही थी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मारंडी ने धनबाद के 3 लोकसभा क्षेत्र गिरिडीह, धनबाद और कोडरमा सांसद, विधायक, पूर्व विधायक से आज मुलाकात करने वाले थे लेकिन इससे पहले ही यह दौरा रद्द हो गया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को भी झारखंड आए थे। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती में पीएम उलिहातू गए थे। पीएम मोदी 14 नवंबर की रात को ही रांची पहुंचे थे। जहां राजभवन में उन्होंने रात्रि विश्राम किया था। 14 नवंबर को पीएम के रांची एयपोर्ट से राजभवन जाने के दौरान तमाम चौक-चौराहों पर लोगों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया था। पीएम ने भी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया था। अगले दिन 15 नवंबर के अवसर पर पीएम खूंटी के उतिहातू स्थित भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली गये थे। इस दौरे में प्रधानमंत्री ने झारखंड को 24 हजार करोड़ की सौगात दी थी। बता दें कि वे ऐसे पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने उलिहातु का दौरा किया और भगवान बिरसा की माटी को नमन कर उनके वंशजों से मिले थे।

Related posts

एनएसएस स्वयंसेवकों की प्रोजेक्ट मुस्कान कक्षा में बस्ती के बच्चों ने की चित्रकारी

jharkhandnews24

ईडी के बाद अब NIA को भी झारखंड में खतरा, गृह मंत्रालय से गुहार लगाई, मांगी सुरक्षा

jharkhandnews24

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल

hansraj

उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान रिम्स में मौत

jharkhandnews24

अमीषा पटेल के वकील ने फिर मांगा समय

jharkhandnews24

BJP ने राम मंदिर बनाया और लोकतंत्र का मंदिर भी

jharkhandnews24

Leave a Comment