May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चयन परीक्षा 12 जनवरी, 2024 तक जिला स्तर पर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बड़कागांव को नोडल पदाधिकारी बनाया गया

Advertisement

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चयन परीक्षा 12 जनवरी, 2024 तक जिला स्तर पर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बड़कागांव को नोडल पदाधिकारी बनाया गया

संवाददाता : हजारीबाग

विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी परीक्षा के तनाव को कम करने की दिशा में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का 7 वॉ संस्करण जनवरी/फरवरी, 2024 में तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली के टाउन हॉल में आयोजित किया जाना है। यह आयोजन स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पिछले 6 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है।

Advertisement

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पंजीकृत एवं चयन करने के लिए दिनांक 12 दिसम्बर, 2023 से दिनांक 12 जनवरी, 2024 तक https://innovateindia.mygov.in/ppc-2024 पर एक ऑनलाईन बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रतियोगिता करायी जा रही है जिसमें कक्षा 06 से 12 तक पढ़ने वाले छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक भाग ले सकते है। इसके अंतर्गत प्रतिभागी ऐसे प्रश्न भी पूछ सकते है, जो इंटरैक्टिव कार्यक्रम से संबंधित हो।

सभी प्रतिभागियों को निदेशक, NCERT द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। विभाग द्वारा चयनित छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को अपने प्रश्न के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के पिछले संस्करणों में प्रश्न पूछने वाले प्रतिभागियों को मीडिया चैनलों द्वारा अपने कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। इसी तर्ज पर इस वर्ष भी कुछ चुनिंदा प्रतिभागियों को मीडिया से बातचीत करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के लिए राज्य स्तर पर निदेशक JCERT, राज्य नोडल पदाधिकारी है। वहीं श्री बादल राज, SDEO, सिमडेगा (मो :8826350323) इस कार्यक्रम के सहायक राज्य नोडल पदाधिकारी नामित किये गये हैं। वहीं जिला स्तर पर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बड़कागांव दीपक कुमार कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी बीईईओ, सभी मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किया है।

Related posts

विजय जुलूस के उपरांत हुई दुर्घटना में, असहाय बाप का बना बेटा असहारा

hansraj

योगी की राह पर चली झारखंड सरकार, रांची हिंसा मामले में 33 पत्थरबाजों के फोटो वाला पोस्टर जारी

hansraj

सामुदायिक शिक्षण केंद्र चला रही है धनभाषा पंचायत की उप मुखिया प्रेम शीला मुर्मू

hansraj

विभिन्न मांग को लेकर योग शिक्षक संघ ने हजारीबाग सदर विधायक व आयुष विभाग को दिया ज्ञापन

hansraj

जदयू नेता राकेश गुप्ता ने हजारीबाग लोकसभा एनडीए भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल से किया मुलाकात

jharkhandnews24

विधवा महिला ने अंचल अधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

hansraj

Leave a Comment