May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

आईसेक्ट दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में स्टार एलुमनाई कनेक्ट व प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

Advertisement

आईसेक्ट दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में स्टार एलुमनाई कनेक्ट व प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

हजारीबाग

टीवी टावर समीप बड़कागांव रोड स्थित आईसेक्ट दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत स्टार एलुमनाई कनेक्ट व प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि यूएनडीपी व जेएसडीएमएस परियोजना सहायक दीपक कुमार मौजूद रहे, जिनके हाथों कौशल केंद्र के स्टार एलुमनाई सोनी कुमारी व उर्मिला कुमारी को सम्मानित किया गया। बता दें कि सोनी कुमारी व उर्मिला कुमारी चेन्नई स्थित स्टैनफैब अपैरल्स प्रा. लि. में बीते छः महीने से कार्यरत हैं। सोनी व उर्मिला ने कहा कि आईसेक्ट दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में पाए प्रशिक्षण की वजह से ही आज एक बड़ी फैक्ट्री में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम के दौरान स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आईसेक्ट दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र से प्रशिक्षण पाए सभी प्रशिक्षुओं को रोजगार के अवसर तो मिलेंगे ही, साथ ही आने वाले समय में स्वरोजगार के माध्यम से भी प्रशिक्षु एक नया मुकाम हासिल कर सकते हैं। प्लेसमेंट समन्वयक दीपेंद्र कुमार ने छात्रों के लिए उपलब्ध प्लेसमेंट अवसरों की जानकारी साझा करते हुए विभिन्न कंपनियों में कार्यरत प्रशिक्षुओं की तस्वीरें प्रदर्शित कीं। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये गये, जिसमें प्रशिक्षण पा रहे विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य व गायन की प्रस्तुति दी। बताते चलें कि आईसेक्ट दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत सिलाई, ब्यूटीशियन, नर्सिंग, कंप्यूटर आपरेटर, कंप्यूटर हार्डवेयर, फिटर फेब्रीकेटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, होम अप्लाइंस तकनीशियन की नि: शुल्क ट्रेनिंग कराई जाती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटर मैनेजर विजय कुमार, प्लेसमेंट समन्वयक दीपेंद्र कुमार, स्वाति सिंह, डिंपल देवी, राधा कुमारी, गुड़िया कुमारी, सन्नी कुमार पाण्डेय, निरंजन, विकास, सावन, अभय, सुभाष, करण, संजय एवं भूवनेश्वर की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Advertisement

Related posts

आजसू नेता राजेश प्रसाद ने PM मोदी की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना

hansraj

चैनपुर के सदान बुकमा गांव में जंगली हाथियों ने 3 गरीब किसानों के कच्चे मकान को किया ध्वस्त, किसानों ने घर से भागकर बचाई अपनी जान

hansraj

जेम्स परियोजना के तहत नारायणपुर मे दो दिवसिय प्रशिक्षण संपन्न

hansraj

कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच

jharkhandnews24

फुलसुरी पतराटोली में फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ सुभारंभ

hansraj

बेस में उप मुखिया का चुनाव संपन्न

hansraj

Leave a Comment