May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

78 वें सप्ताह भी निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया

Advertisement

78 वें सप्ताह भी निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया

लोहरदगा

सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के परिसर मे लगातार आज 78 वें सप्ताह के रविवार को भी सुबह 7:30 बजे से निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया,जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ एवं डॉ कुमुद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर शुभारंभ किए,सभी ने वंदे मातरम,भारत माता की जय का जयकारा लगाते हुए नमन किए।आज इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 38 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच एवं चेकअप कराकर लाभान्वित हुए,जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने डॉ कुमुद अग्रवाल को सेवा भारती की पुस्तिका एवं गुलाब फूल दे कर अभिवादन किया और कहा की सेवा ही परमोधर्म है जरूरतमंदों और असहायों का जितनी भी मदद की जाए कम है,डॉ कुमुद ने कहा की समय-समय पर अपने स्वास्थ्य का चेकअप कराते रहने से समय पर बिमारी का पता चल सकता है,उपाध्यक्ष शशि भूषण सिंह एंव सचिव जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि 1 जून 2022 से निरंतर चल रहे प्रत्येक सप्ताह स्वास्थ्य शिविर में काफी दुर दुर से लोग यहाँ आ कर अपना चेकअप करा कर संतुष्ट हैं,और यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर निरंतर प्रत्येक रविवार को सुबह 7:30 बजे से एक घंटे के लिए लगाई जाती है,आज लोगों ने शुगर,बी.पी.,ऑक्सीजन लेबल,वजन,हार्ट बीट आदि की जांच करवाते हुए,डॉक्टर से चेकअप कराते हुए परामर्श भी लिए,आज शिविर में जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल,शशि भूषण सिंह,जयप्रकाश शर्मा,गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता,सुबोध प्रसाद महतो,अशोक अग्रवाल,जागेश्वर प्रधान,अंजलि सर्राफ,गीता देवी,अतुल सर्राफ,अर्जुन अग्रवाल,रवि अग्रवाल,मुकेश लाल शाहदेव,मनमोहन प्रसाद,मीना देवी,रमेश शर्मा,शांति देवी,कृष्णा प्रसाद,नंदन कुमा,माही कुमारी,किशोर अग्रवाल,उदय कास्यंकार,प्रभु दयाल साहू,सुरेंद्र प्रसाद,चंपा देवी,ओमप्रकाश कास्यंकार,रामचंद्र गिरी,तारा देवी,प्रिया कुमारी,राहुल कुमार,नंदलाल कास्यंकार,चिंतामणि देवीखत्र,नीरज खत्री आदि थे!

Advertisement

Related posts

नेट्रोडेम स्कूल गेट के पास छात्रों के बीच मारपीट में एक छात्र घायल, छात्र का फटा सर, मामला पहुंचा थाना

hansraj

ब्रेकथ्रू के संयुक्त तत्वाधान में पॉइंट ऑफ व्यू के सहयोग से किशोरियों चलाया जागरूकता अभियान

hansraj

यूपीएससी परीक्षा का परिणाम घोषित, देवघर के उत्सव आनंद को 26 वां रैंक

hansraj

हजारीबाग यूथ विंग ने बुजुर्गों के साथ मनाया होली पर्व

jharkhandnews24

सदर अस्पताल के लचर व्यवस्था से झामुमो नेता नाराज़

hansraj

जमशेदपुर में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं को डीसी-एसएसपी ने सही पथ पर चलने के लिए किया मोटिवेट

hansraj

Leave a Comment