October 2, 2023
Jharkhand News24
जिला

जमशेदपुर में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं को डीसी-एसएसपी ने सही पथ पर चलने के लिए किया मोटिवेट

Advertisement

जमशेदपुर में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं को डीसी-एसएसपी ने सही पथ पर चलने के लिए किया मोटिवेट

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

Advertisement

जमशेदपुर,सेन्ट्रल डेस्क- भारत सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध की आग जमशेदपुर भी पहुंच चुकी है । शुक्रवार को सेना में बहाली की तैयारी कर रहे युवाओं ने जुगसलाई फाटक जाम कर दिया । जिससे ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ । इस जाम के कारण कई ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ा । जब इसकी जानकारी प्रशासन को
मिली तो मौके पर डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी, एडीएम, एसडीएम, डीएसपी समेत तमाम पदाधिकारी अमला जुगसलाई फाटक पहुंच गए । एव ट्रैक जाम कर रहे युवाओं को समझा-बुझाकर हटाया ।साथ ही आंदोलन कर रहे युवाओं से जुगसलाई थाना में वार्ता की गई । मिली जानकारी के अनुसार आंदोलनकारी युवाओं को थाना के प्रवेश द्वार पर ही सीढ़ियों पर बैठकर डीसी-एसएसपी समझाने लगे। डीसी ने कहा कि वे भी स्टूडेंट रही हैं । परीक्षा की तैयारी क्या होती है वह बखूबी जानती हैं । तैयारी करनी अच्छी बात है । लेकिन एक ही क्षेत्र पर फोकस करना ठीक नहीं है
डीसी ने खुशी जाहिर की की आज के युवाओं में देशप्रेम दिख रहा है । क्योंकि कुछ वर्षों पहले तक लोग प्राइवेट जॉब, विदेशों में नौकरी, कारपोरेट सेक्टर में जाने को उतावले दिखते थे. वे अब देश के लिए कुछ करने का जज्बा रखते हैं । आंदोलनरत युवाओं को समझाते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि वगैर मामले को समझे आंदोलन करना गलत प्रक्रिया है । जब आप सेना में बहाल होने का जज्बा रखते हैं देशप्रेम की भावना आपमे है तो दिमाग से काम लेना होगा । उपायुक्त ने कहा कि जंग दिमाग से लड़ा व हारा जाता है इसलिए दिमाग को सही रास्ते में इस्तेमाल करें । नौकरी पाने की जद्दोजहद और इसको लेकर मन में असुरक्षा की भावना हमेशा रहती है । इससे वे खूद भी वाकिफ हैं । स्टूडेंट लाईफ में उन्हें भी चिंता रहती थी कि कब फॉर्म निकलेगा। रिजल्ट कब आएगा । कैसी तैयारी करनी चाहिए आदि । लेकिन सभी मामलों में जिला प्रशासन निर्णय नहीं ले सकता है । अग्निपथ योजना केन्द्र सरकार का मामला है । जिला प्रशासन का इसमें कोई रोल नहीं है ।

Related posts

सरकारी सेवकों के लिए मिलने वाली सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना का लाभ देने हेतु समन्वय समिति की बैठक आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त ने की अध्यक्षता

hansraj

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में तीन दिवसीय ध्यान शिविर का शुभारंभ, विशेषज्ञों ने प्रशिक्षुओं को सिखाए योग के गुर, व्यायाम के बताए कई आयाम

jharkhandnews24

वज्रपात की चपेट में आने से दुधारू पशु का हुवा मौत l

hansraj

रामबांध पंचायत के दूबा गांव में 12 रबी उल अव्वल का जुलूस धूमधाम से निकाला गया

hansraj

धनबाद हिंसक झड़प मामले में 34 लोग गए जेल

jharkhandnews24

हल्दीपोखर में गाली गलौज से बड़ा विवाद स्थानीय प्रतिनिधियों एवं प्रशासन की सक्रियता से मामला हुआ शांत

hansraj

Leave a Comment