May 9, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

रघुवर दास ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, कहा- ईमानदारी से निभाऊंगा राज्यपाल का दायित्व

Advertisement

रघुवर दास ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, कहा- ईमानदारी से निभाऊंगा राज्यपाल का दायित्व

एजेंसी : नई दिल्ली

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने गुरुवार को दिल्ली में अपना इस्तीफा सौंपा। रघुवर दास ओडिशा के राज्यपाल बनाए गए हैं। 31 अक्टूबर को वो शपथ लेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मिलकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। वहीं उन्होंने संगठन मंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात की। इस्तीफा देने से पहले उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की। राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर रघुवर दास ने उन्हें नई जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद दिया। मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लिखा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा सौंपा। यह बड़ा ही भावुक पल मेरे लिए रहा।

Advertisement

भाजपा के गठन के समय से ही पार्टी का जमीनी कार्यकर्ता रहा। एक मजदूर को पार्टी ने राज्य का मुख्यमंत्री बनाया। इसके अलावा और भी कई जिम्मेदारी दी गई। इस्तीफा देते समय सभी यादें ताजा हो गई हैं। उन्होंने लिखा है कि मैंने पूरी ईमानदारी से झारखंड लोगों की सेवा की है. अब ओडिशा के लोगों की सेवा करूंगा। उन्होंने इस नई जिम्मेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है कहा कि उन्हें जो राज्यपाल का दायित्व सौंपा गया है। उसे पूरी ईमानदारी और तन्यता से निभाने का प्रयास करूंगा।

Related posts

मिजोरम में 17 श्रमिकों की मौत पर. सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख

jharkhandnews24

डॉ प्रभात कुमार ने रांची के सिविल सर्जन का पदभार संभाला

jharkhandnews24

झारखंड खेल विभाग 178 खिलाड़ियों को देगा नगद पुरस्कार

jharkhandnews24

पहली सोमवारी में पहाड़ी मंदिर में जुटेंगे हजारों भक्त

jharkhandnews24

अब 19 जून से खुलेंगे झारखंड के सभी निजी स्कूल

jharkhandnews24

नक्सलियों के बिछाए IED की चपेट में आने से CRPF जवान हुए घायल

jharkhandnews24

Leave a Comment