May 11, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

असफाक खान के परिजनों से मिला एआईएमआईएम का प्रतिनिधिमंडल, परिजनों का बंधाया ढाढस, न्याय दिलाने का दिया आश्वासन

Advertisement

असफाक खान के परिजनों से मिला एआईएमआईएम का प्रतिनिधिमंडल, परिजनों का बंधाया ढाढस, न्याय दिलाने का दिया आश्वासन

संवाददाता : बरही

बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के आदेशानुसार एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शाक़िर साहब और प्रदेश संगठन महासचिव जनाब समीर अली कुछ दिन पूर्व हुए बरही में असफाक हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिलने मृतक असफाक के परिवार से मिलने एवं पूरी जनकारी लेने बरही पहुंचें। बरही विधानसभा प्रभारी सूरज दास ने अपने टीम के साथ प्रदेश से आए अतिथियों का कोनरा पंचायत भवन में स्वागत समारोह में माला पहना कर परिचय करते हुए जोरदार स्वागत किया। सभी लोगों ने बरही के महत्वपूर्ण मुद्दों एवं समस्याओं पर विचार विमर्श किया और फिर असफाक के घर मिलने गए, जहां घर पर पीड़ित परिवार में असफाक की मां रोती-बिलखती बुरा हाल है। उन्होनें बताया कि अभी तक मेरा आवेदन पर केश नहीं हुआ है और थाना द्वारा बताया कि यूडी केश किए हैं और मेरा केश नहीं कर रहे है। एआईएमआईएम झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाक़िर साहब ने असफाक खान के परिजनों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि आपलोगों को हिम्मत नहीं हारना है, आपको न्याय जरूर मिलेगा। इस केश को हमारे बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब देख रहे हैं। पीड़ित परिवार हिम्मत नहीं हारे, इस केश को लड़ने के लिए हम और हमारी पार्टी अपने खर्च से लड़ेगी। चाहे उच्च न्यायालय जाना पड़े या सुप्रीम कोर्ट जाना पड़े। हम सभी जगह जाने के लिए तैयार हैं। किसी भी हालत में हत्यारों को छोड़ा नहीं जाएगा। प्रदेश संगठन महासचिव जनाब समीर अली साहब ने कहा कि पूर्व दिन हुए राँची के विधानसभा घेराव में असफाक के मामले पर सरकार से मुआवजे और नौकरी की बात कही गई है। आप सभी हिम्मत रखें हम और हमारी पार्टी आपके आपके साथ है न्याय के लिए लड़ेंगे और जीतेंगे। विधानसभा प्रभारी सूरज दास ने कहा कि असफाक की हत्या हुए आज करीब 20 दिन हो गया और पीड़ित परिवार को बरही पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर सांत्वना देते रहे लेकिन अब पीड़ित परिवार को यूडी केश (अप्राकृतिक मौत) बताया जा रहा है। इससे साफ होता है कि सच्चाई पर पर्दा दिया जा रहा है और पुलिस हत्यारे को संरक्षण दे रही है। कहा की एफआईआर दर्ज नहीं होना बड़ा चिंता का बिषय है। मौके पर झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष मो शाक़िर, प्रदेश संगठन महासचिव समीर अली, बरही विधानसभा प्रभारी सूरज दास, बरही प्रखण्ड अध्यक्ष नसीम अंसारी उर्फ चांद, बरही प्रखण्ड उपाध्यक्ष उमेश कुमार यादव, प्रखण्ड सचिव गुलाम कादिर, महासचिव रफीक अंसारी, जुनैद अंसारी, मेराज अंसारी, राजू भाई, सराज अंसारी, मिनहाज अंसारी, नसीम अंसारी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

बिरसा कृषि अनुसंधान संस्थान के कृषि वैज्ञानिक का सड़क दुर्घटना में मौत, संस्थान समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया शोक व्यक्त

jharkhandnews24

गोंदलपुरा पंचायत में अडानी इंटरप्राइजेज के खिलाफ ग्रामीणों का लगातार 218 वीं दिन धरना जारी

jharkhandnews24

एक दिन ऐसा आएगा जब ऑक्सीजन सिलेंडर में भी शुद्ध ऑक्सीजन नहीं मिलेगा

jharkhandnews24

पथ मरम्मति का हुआ भूमि पूजन

jharkhandnews24

समाजसेवी सीके पांडेय ने क्षेत्र में खराब चापानल एवं सोलर जलमीनार बनवाने मांग किया

jharkhandnews24

मलकोको पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

Leave a Comment