May 9, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

समाजसेवी केदार यादव ने मृतक अशफाक खान के परिजनों से किया मुलाकात

Advertisement

समाजसेवी केदार यादव ने मृतक अशफाक खान के परिजनों से किया मुलाकात

एसपी से मिलकर तत्काल करवाई का करेंगे मांग, करवाई नही होने पर थाने का करेंगे घेराव : केदार यादव

संवाददाता : बरही

बरही विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ता पदमा निवासी केदार यादव ने मृतक अशफाक खान पिता आबिद खान के परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी भी लिया। इधर मृतक अशफाक खान की पिता ने बिलख बिलख कर रोते हुए जानकारी दिया कि उनका एकलौता पुत्र अशफाक खान था। वे भी लम्बी बीमारी से ग्रसित है कोई काम नही करते है। इतना ही नही बल्कि एक जवान बेटी उनके घर में रहती हैं। परिजनों ने बताया कि प्रशासन द्वारा और विधायक द्वारा जो भी वायदा या आश्वासन दिया गया है अब तक पूरा नही हुआ है। वही परिजनों ने बताया कि विधायक उमाशंकर अकेला ने आश्वासन दिया है कि विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र खत्म होते ही मिलाने का आश्वासन दिया गया है। वही समाजसेवी केदार यादव ने इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नही होने पर खेद जताया है। परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले को एसपी से मिलकर अवगत कराया जाएगा। कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द इस मामले में दोषियों के खिलाफ करवाई करे अन्यथा परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ एसपी से मिला जाएगा। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ करवाई नही होने पर थाने का घेराव कर धरना पर बैठा जायेगा। उन्होंने बरही वासियों से अपील किया कि मृतक अशफाख खान को न्याय दिलाने का काम करे ताकि किसी और के साथ ऐसा न हो। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ करवाई के साथ झारखंड सरकार से मांग किया है कि पीड़ित परिवार को एक सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये का आर्थिक मदद की मांग किया है। परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाने वाले में समाजसेवी केदार यादव, संजय सिंह, शहजाद खान, शरीफुल हक, मिनहाज मेहंदी मुख्य रूप से उपस्थित रहें। मौके पर जाहिद खान, नूर खान, पिंटू खान, छोटू खान, साहिल खान, बिट्टू खान, अफरीदी खान आदि उपस्थित रहें।

Advertisement

Related posts

कोबरा वाहिनी 203 के जवानों ने पेश की मानवता की मिशाल, घायल का किया इलाज

jharkhandnews24

कंदरी पुनगी करकरा में श्रीरामोत्सव का आयोजन ,निकली 351 कलश के साथ यात्रा

jharkhandnews24

रसोईया धमना में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र प्रारम्भ

jharkhandnews24

बरही पुलिस प्रशासन ने धनवार, दुलमाहा, पंचमाधव सहित कई पंचायतों में किया शांति समिति की बैठक

jharkhandnews24

सहायक अध्यापक ने दी शहीद मुनेश्वर सिंह एवं अन्य शहीदों को दी श्रद्धांजलि

jharkhandnews24

मंगुरा पंचयात में मूख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल मैच का आयोजन

jharkhandnews24

Leave a Comment