May 17, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

सहायक अध्यापक ने दी शहीद मुनेश्वर सिंह एवं अन्य शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Advertisement

सहायक अध्यापको ने दी शहीद मुनेश्वर सिंह एवं अन्य शहीदों को दी श्रद्धांजलि

राज्य के सभी सहायक अध्यापको का वेतनमान तथा अन्य मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा : संजय दुबे

संवाददाता : बरही

एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर बरही प्रखंड के स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय एवं वाचनालय में शहीद पारा शिक्षक मुनेश्वर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करके 15वीं शहादत दिवस मनाया गया इस अवसर पर इन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। ज्ञात हो कि विगत 2007 में 22 अगस्त को ही रांची की धरती पर आंदोलन के क्रम में पुलिस की लाठी के मार से मुनेश्वर सिंह शहीद हो गए थे तब से लेकर लगातार एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा प्रत्येक वर्ष इस दिन को शहादत दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। साथ ही साथ इसी क्रम में 2018 के आंदोलन में अन्य साथी जो शहीद हुए थे उन्हें भी प्रखंड कमेटी की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि सभी सहायक अध्यापक यह संकल्प ले की जब तक राज्य के सभी सहायक अध्यापक को वेतनमान तथा अन्य मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। जिला उपाध्यक्ष अजय प्रजापति ने कहा कि शाहिद मुनीश्वर सिंह का शहादत बेकार नहीं जाएगी। हम लोगों को इसी सरकार से लड़कर वेतनमान लेना है, प्रखंड सचिव मनोज घोष ने कहा कि मुनेश्वर सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब सहायक अध्यापक की चिर प्रतीक्षित मांग वेतनमान प्राप्त होगा। तथा सरकार शिक्षकों को केवल पढ़ाने का कार्य दे अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों से दूर रखें। आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार दुबे, जिला उपाध्यक्ष अजय प्रजापति, प्रखंड सचिव मनोज कुमार घोष, संगठन मंत्री मुकेश चौधरी, सीआरसी अध्यक्ष रामेश्वर जी, रंजीत सिंह, दीपक यादव, कोषाध्यक्ष सनोवर जी, मनोज ठाकुर, सुनील उरांव, नवरत्न कुमार, चंद्रकांत अकेला, प्रेम कुमार, शिक्षिका फूलमती देवी, अकेला मोहन ठाकुर, नसरीन बानो, स्वाति कुमारी, सोना मती कुमारी, आशा कुमारी, रानी खातून, आशीष ठाकुर आदि सैकड़ों शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित किए।

Advertisement

Related posts

रेन्बो स्कूल बरही में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के साथ सरस्वती पूजा हुआ संपन्न

jharkhandnews24

डिवाइन स्कूल के छात्र राजेश कुमार ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप मे जीता गोल्ड मैडल

reporter

गोरहर थाना परिसर में प्रभारी मुकेश कुमार ने लगाया फलदार पौधा. लोगो से वृक्ष लगाने की किया अपील

jharkhandnews24

झारखंड में ईडी के अधिकारियों की बढ़ाई गई की सुरक्षा, सीआईएसएफ को मिली सुरक्षा की जिम्मेदारी

jharkhandnews24

मांडू विधायक सह झारखंड भाजपाके सचेतक जयप्रकाश भाई पटेल ने लगभग 3 करोड़ 17 लाख से बनने वाली पुल का आधारशिला रखा

jharkhandnews24

डीसी एवं एसपी ने बरही के विभिन्न दुर्गा पंडालो का किया निरीक्षण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा, दिए निर्देश

jharkhandnews24

Leave a Comment