May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

मंगुरा पंचयात में मूख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल मैच का आयोजन

Advertisement

मंगुरा पंचयात में मूख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल मैच का आयोजन

मोक्तमा की टीम ने मंगुरा टीम पर 2.0 से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया

शिव शंकर शर्मा
इचाक : प्रखण्ड के मंगुरा स्थित थानटांड़ मैदान में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें मंगुरा, मोक्तमा, जमुवारी और फुरुका के कुल 4 टीमो ने भाग लिया। उद्घाटन मैच मंगुरा बनाम जमुवारी के बीच खेला गया। जिसमें मंगुरा 2.1 से फुरुका पर जीत हासिल किया। जबकि दूसरा मैच मोक्तमा बनाम फुरुका के बीच खेला गया जिसमें मोक्तमा की टीम ने 2.0 से जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचा। फाइनल मैच मंगुरा की टीम बनाम मोक्तमा की टीम के साथ हुवा। जिसमे मोक्तमा की टीम ने मंगुरा की टीम पर 2.0 से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया। मैच में मैन ऑफ द मैच
रोहित कुमार उर्फ लारा, मैन ऑफ द सीरीज अजय राम चुना गया। खेल में रेफरी की भूमिका अनिल राम और राजा बाबू, जबकि लाइन मैन की भूमिका विक्रक कुमार और सोनू कुमार ने निभाया। खेल को सफल बनाने में मूख्यमंत्री फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष अनिल राम, सचिव सुरेंद्र कुमार, उपाद्यक्ष राजा बाबू की अहम भूमिका रही। वहीं उदघोषक की भूमिका सुनील कुमार सिंह ने निभाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि यहां संसाधनों की कमी के बावजूद खिलाड़ी बहुत अच्छे ढंग से खेला। उन्होंने कहा कि इचाक प्रखण्ड में एक बेहतर टीम का निर्माण करने का प्रयास करूंगा। यह भी कहा कि खेल अनुशासनिक तरीके से खेलना चाहिए। खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इसमे बीमारी नही होता है। खिलाड़ी कभी आपाधापी से ने खेलें जिससे नुकसान हो। मौके पर समाजसेवी रामलखन मेहता, मुखिया प्रतिनिधि रामशरण शर्मा, उप मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण किशोर मेहता,विनय कुमार मेहता, बासुदेव राम,धनेश्वर सोनी, राजकुमार मेहता, राजेन्द्र प्रसाद मेहता समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

*दुकान आवंटन हेतु आवेदन आमंत्रण को तत्काल रद्द किया जाए – त्रिशानु राय

jharkhandnews24

धनवार मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने मोबाइल शॉप का किया उद्घाटन

jharkhandnews24

मोटर साइकिल सवार की ट्रेलर के चपेट में लेने से मौके पर मौत. मुआवजा की मांग को लेकर किया जीटी रोड जाम

jharkhandnews24

सेवानिवृत्त शाखा डाकपाल रामेश्वर ठाकुर के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित

jharkhandnews24

नेताजी सुभाष समिति ने मनायी नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 126वीं जयन्ती

jharkhandnews24

बरही में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का मनाया जन्मदिन, दीर्घायु का किया कामना

jharkhandnews24

Leave a Comment