May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

अतिक्रमण का सिर्फ फुटपाथ दुकानदार दोषी नही, सड़क किनारे बिजली खंबा, ट्रांसफर भी बड़ी वजह : सईद नसीम

Advertisement

अतिक्रमण का सिर्फ फुटपाथ दुकानदार दोषी नही, सड़क किनारे बिजली खंबा, ट्रांसफर भी बड़ी वजह : सईद नसीम

कोडरमा : कौशल पाण्डेय

अतिक्रमण को लेकर सईद नसीम ने चिंता व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि
नगरपरिषद क्षेत्र में महाराणा प्रताप चौक, झंडा चौक, रेलवे स्टेशन रोड जाने वाली सड़क के किनारे सालों से लगे सरकारी विभाग के बिजली व टेलीफोन के खंभे सड़क को संकुचित बना रही। शहर के भीड़भाड़ इलाके में पुराने टेलीफोन का खम्भा, बिजली का ट्रान्सफार्मर फुटपाथ को संकुचित करती है, जिससे सड़क का चौड़ीकरण प्रभावित होती है, जाहिर है इस वजह से सड़क किनारे कई जगहों पर जाम लगती है। लेकिन प्रशासन केवल ठेला, गुमटी और फुटपाथ दुकानदारों पर अतिक्रमण का ठीकरा फोड़ती है। लेकिन सड़क किनारे जो खम्भे, केबिन बना हुआ है, वो भी अतिक्रमण है। जिसे मुक्त कराना बेहद जरूरी है। ताकि रोजना जाम की परेशानियों से जूझते शहरवासियों को राहत मिल सके। उक्त बातें कांग्रेस नेता सईद नसीम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही उन्होंने कहा कि लंबे समय से इन पर विभाग का नज़र नही जाना ट्रैफिक समस्या की उपयोगिता को नजरअंदाज ही किया जाना कहा जायेगा। लगभग 4 से 5 दशक पहले के स्वरूप में बिजली के पोल टेलीफोन के पोल लगाए गए थे वर्तमान में सड़क की चौड़ीकरण हुई लेकिन 4 दशक से ज्यादा बित जाने के बाद भी इन्हें व्यस्थित नही किया गया, में समझता हूं नगरपरिषद को इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुवे मुक्त करवाना चाहिए। ताकि राहगीरों को कहीं परेशान न होना पड़े, यह सुनिश्चित करना चाहिए। टेलीफोन विभाग, बिजली विभाग व प्रशासन से सहयोग चिन्हित कर अतिक्रमण को जल्द हटाया जाना चाहिए अगर इन्हें हटाया जाता है तो रोजना जो जाम होती है इस समस्या से निजात तो मिलेगी ही साथ सड़क पर आवागमन यातायात व्यस्था दुरुस्त व सुचारू हो जाएगी।

Advertisement

Related posts

चंदवारा थाना परिसर में शांति समिति को लेकर बैठक किया गया

hansraj

महिला पौरोहित्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुआ विप्लवी विवाह

hansraj

स्वच्छता स्वस्थ्य एवं पर्यावरण समिति के द्वारा झील परिसर में पिलाया गया बेल का शरबत

hansraj

आदिवासी धरना प्रदर्शन का किया गया आयोजन

hansraj

मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टॉपर रही छात्रा निशा वर्मा को बधाई देने पहुँचे जिला परिषद उपध्यक्ष बिरजू तिवारी

hansraj

बेड़ोकला पंचायत सचिवालय में मुखिया रिंकी देवी ने लोगो को दिलाई स्वच्छ्ता को लेकर शपथ. चलाया गया अभियान

hansraj

Leave a Comment