चंदवारा थाना परिसर में शांति समिति को लेकर बैठक किया गया
संवाददाता- सूरज कुमार
चंदवारा : चंदवारा थाना परिसर मे शांति समिति को लेकर दिन मंगलवार को बैठक आहुत की गई l बता दें की शांति समिति की बैठक रांची के घटना को मद्देनजर देखते हुए की गई l जिसमें मुख्य रूप से अंचलाधिकारी रामरतन कुमार बरनवाल, थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, उपस्थित हुए। बैठक में क्षेत्र में शांति व सौहार्दपूर्ण बनाए रखने की अपील की गई । साथ ही प्रशासन ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अंचलाधिकारी रामरतन कुमार बरनवाल ने कहा कि जिस तरह रांची या अन्य जगहों में उपद्रव की घटना घटी है, ऐसी घटना हम लोगों के क्षेत्र में न हो, इस पर पूरी सतर्कता के साथ नजर रखनी है। अगर कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप, यूट्यूब, टि्वटर, फेसबुक आदि सोशल मीडिया पर किसी तरह का भ्रामक एवं झूठा हिंसक भड़काऊ मैसेज, वीडियो पोस्ट करता है तो l इसकी जानकारी प्रशासन को दें। वहीं थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार सोशल मीडिया पर बनाए गए ग्रुप के एडमिन अपने ग्रुप में भ्रामक व हिंसक पोस्ट न होने दें l अन्यथा उनसे विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर एसआई हरदुगण हुरो, रंजीत झा, नवीन होरो, पूर्व प्रखण्ड प्रमुख लीलावती देवी, नवनिर्वाचित मुखिया पुष्पा देवी, अशगर अंसारी, रामदेव यादव, मुंशी यादव, संतोष कुशवाहा, संजय दास, धीरज कुमार, महेंद्र यादव, जयनारायण रजक, पसंस प्रतिनिधि बालगोविंद स्वर्णकार, महेंद्र पंडित, समाजसेवी कृष्णा यादव, आनंद मोदी, कुंदन पासवान, अनिल यादव, सीताराम स्वर्णकार, मो, अमानत अली, मोती दास, चतुरी महतो सहित कई अन्य लोग मौजूद थे l