May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

मॉनसून की शुरुआत के साथ ही हुई अच्छी बारिश, किसानों के खिले चेहरे

Advertisement

मॉनसून की शुरुआत के साथ ही हुई अच्छी बारिश, किसानों के खिले चेहरे

पुरुषोत्तम कुमार

पदमा –

Advertisement

पदमा प्रखण्ड में लगातार झमाझम बारिश होने के कारण तपती गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है। खेती के मौसम में बरखा रानी की खुश मिजाजी से न सिर्फ क्षेत्र में खुशी का माहौल है बल्कि क्षेत्र के खेतिहर भी काफी खुश हैं। वर्षा होने से कृषकों को धान फसल की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद जगी है। अब किसानों को राहत नजर आ रही है। इधर वर्षा का पानी खेत, मैदान, नदी-नाले से लेकर पोखरा में भी जमा होने लगे हैं। ऐसे में निराश हो चुके किसान अब धान की खेती और उपज के प्रति आश्वस्त होने लगे हैं। वहीं पिछले साल की तुलना में इस बार शुरुआत से ही बारिश अच्छी हो रही है. किसानों के खेतों में नमी आ गई है,खेतों में पटवन को लेकर किसान परेशान दिखाई दे रहे थे। इस संबंध में किसानों ने बताया कि हो रहे बारिश से सभी खेतों को तैयार करने तथा धान की रोपनी के लिए अब नई उम्मीद जगी है। किसानों के चेहरे इस बार खिले हुए हुए हैं क्योंकि इस बार मौसम विभाग ने अच्छी बारिश की भविष्यवाणी की है,वहीं मॉनसून की शुरुआत के साथ ही अच्छी बारिश हो रही है। हालांकि इस बार मॉनसून थोड़ा देर से जरूर आया,इसके कारण किसान थोड़े निराश भी जरूर हुए। कुएं तालाब और नदी जैसे जल स्त्रोत सूख गए थे, पर अब बारिश होने के बाद किसान अच्छे से धान की खेती के लिए खेतों को तैयार कर पाएंगे. सही समय पर खेत तैयार हो जाने पर किसान सही समय से फसलों की बुवाई कर पाएंगे इससे उन्हें अच्छी पैदावार हासिल होगी। अब उम्मीद है कि बिचड़ा तैयार हो जाएगा। और ओ धान की रोपाई कर पाएंगे। बारिश होने के कारण खेतों में पर्याप्त पानी तो नहीं, लेकिन कुछ हद तक पानी जमा हो गया है। जिसके कारण किसान धान रोपनी कार्य को लेकर अब पूरे उत्साह के साथ जुटेंगे। यहां के किसानों को पिछले वर्ष सूखे के सामना करना पड़ा था। वहीं इस बाऱिश का फायदा उन किसानों को भी होगा जिनके खेत में सब्जियां लगीं हुई है, सब्जी के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद साबित होगी,क्योंकि तेज धूप के कारण किसानो को सिंचाई की जरूरत थी, पर कुएं तालाब सूखे होने के कारण किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे थे, पर अच्छी बारिश होने के बाद किसानों की पानी की जरूरत पूरी हो गई है।

Related posts

मुख्य सचिव पहुंचे देवघर किया बाबा मंदिर में पूजा अर्चना

hansraj

कलश यात्रा के साथ बोकारो थर्मल में सुरु हुआ 5 दिवसीय रूद्र महायज्ञ , जयकारों से वातावरण हुआ भक्तिमय

hansraj

हुज़ूर इमाम-ए- मिल्लत की अध्यक्षता में निकला भव्य ईद मिलादुन्नबी का जुलूस-ए- मोहम्मद

hansraj

चुगलामो में पंचायत चुनाव में विजयी उम्मीदवारों के स्वागत में सम्मान समारोह आयोजित

hansraj

पंडित जवाहरलाल नेहरू देश के चहुंमुखी विकास के लिए सदा रहे प्रयत्नशील : शैलेन्द्र यादव

jharkhandnews24

प्रशिक्षुओं ने ली देश सेवा की शपथ, अमृत वाटिका में लगाए पौधे

jharkhandnews24

Leave a Comment