April 26, 2024
Jharkhand News24
जिला

आजसू पार्टी देवघर जिला कमेटी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा देवघर डीसी को सौंपा माँगपत्र

Advertisement

आजसू पार्टी देवघर जिला कमेटी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा देवघर डीसी को सौंपा माँगपत्र

झारखंड न्यूज़ 24
देवघर
उमेश चन्द्र मिश्रा

आज शनिवार को आजसू पार्टी देवघर जिला कमेटी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा देवघर डीसी के नाम रिमाइंडर पत्र भेज कर कहा कि अप्रैल माह में हुए जिला स्तरीय न्याय मार्च के तहत उठाए गए 7 सूत्री माँगों पर अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है। उक्त सभी 7 माँगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की माँग की गई। उक्त ज्ञापन में कहा गया कि अविलंब खतियान आधारित नियोजन नीति बनाकर रिक्त सभी सरकारी पदों को भरा जाए। रोजगार सृजन के सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं जिससे बेरोजगारों में व्याप्त निराशा और हताशा दूर हो सके। जातीय जनगणना निहायत जरूरी है। पिछड़ा आरक्षण तय करने के लिए यह मजबूत आधार है। झारखंड में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बढ़ाने की बहुप्रतीक्षित माँग जातीय आबादी के दावे के साथ सालों से उठती रही है। इनके अलावा हर आदमी की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का आकलन जनगणना से होता है इसीलिए जातिगत जनगणना अविलंब कराया जाए तभी नगर निकाय चुनाव कराया जाए। बताया गया है कि जो जातियाँ अनुसूचित जनजाति की सूची में थे, उन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए। सरना धर्म कोड लागू किया जाए। इसके साथ ही देवघर में संसाधनों की लूट बंद हो। श्री लक्ष्य ने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण प्रदेश है, लेकिन देवघर जिला झारखंड के अन्य जिलों में बड़े पैमाने पर संसाधनों की लूट से राज्य का विकास अवरुद्ध हो रहा है और अराजकता का वातावरण है। शासन प्रशासन इस मामले में ईमानदार और पारदर्शी कदम उठाएँ। झारखंड आंदोलनकारियों को अभी तक उनका सम्मान नहीं मिला है। अलग राज्य बने 23 साल हुए पर झारखंड में आंदोलनकारी हाशिए पर रह गए। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी सदन से लेकर सड़क तक आंदोलनकारियों के चिन्हितकरण से लेकर मान-सम्मान, सुविधाएं पर्याप्त पेंशन और फ्रीडम फाइटर का दर्जा देने की माँग इस ज्ञापन के माध्यम से करती है तथा आजसू पार्टी देवघर डीसी के माध्यम से सरकार से पुनः माँग करती है कि जन भावनाओं के अनुरूप उपरोक्त 7 सूत्री माँगों पर समुचित और अपेक्षित कार्रवाई अविलंब करें।

Advertisement

Related posts

अखिल भारतीय धोबी महासंघ ने मनाई बाबा संत गाडगे महाराज का 147वीं जयंती

hansraj

सरकार के गजब के सिस्टम से बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के राशन कार्ड लाभुक है परेशान

hansraj

पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के सहयोगी रहे यशवंत सिन्हा होंगे विपक्ष के प्रत्याशी

hansraj

बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले मजदूर दिवस मनाई गई

hansraj

मूकबधिर क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न, हजारीबाग की टीम बनी चैंपियन

jharkhandnews24

गोद लिए पारतुंबा गांव में चलाया स्वच्छता अभियान, लगाए फलदार और औषधीय पौधे

jharkhandnews24

Leave a Comment