May 1, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

वेतनमान को लेकर उग्र हुए सहायक अध्यापक, आंदोलन की दी चेतावनी, 17 जून को घेरेंगे मुख्यमंत्री आवास

Advertisement

वेतनमान को लेकर उग्र हुए सहायक अध्यापक, आंदोलन की दी चेतावनी, 17 जून को घेरेंगे मुख्यमंत्री आवास

संवाददाता : बरही

एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा कमेटी की बैठक 28 मई 2023 को अब्दुल कलाम पार्क बरही प्रखंड मे संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव मनोज कुमार घोष एवं मंच का संचालन दीपक कुमार यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार दुबे उपस्थित हुए। आज का बैठक का मुख्य मुद्दा वेतनमान कैसे प्राप्त हो तथा संगठन को और कैसे मजबूत किया जाए इस पर सभी सीआरसी अध्यक्ष ने अपना अपना मंतव्य दिया।

Advertisement

संजय कुमार दुबे ने कहा कि जिस समय सरकार बनी थी कहा गया था कि 3 माह में सभी सहायक अध्यापकों का वेतनमान का मांग पूरा कर दिया जाएगा परंतु साढ़े तीन साल व्यतीत हो गया लेकिन अभी तक पारा शिक्षकों को वेतनमान प्राप्त नहीं हुआ है। सरकार पर विश्वास था कि वेतनमान प्राप्त होगा लेकिन निराशा हाथ लगी। सचिव मनोज कुमार घोष ने कहा कि सरकार अविलंब हम लोगों का चिर परिचित मांग, वेतनमान यथाशीघ्र सहायक अध्यापकों को देने का कार्य करें नहीं तो सरकार को उग्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। आज की बैठक में झारखंड सरकार से निम्न मांगों पर विचार विमर्श किया गया जिनमें प्रखंड के सभी सहायक अध्यापकों को वेतनमान, देने का कार्य किया जाए। सहायक अध्यापकों की मृत्यु की स्थिति में आश्रित को अनुकंपा, पर नौकरी देने का कार्य किया जाए। सेवानिवृत्त होने की स्थिति में लाभ, तथा इपीएफ का लाभ अति शीघ्र दिया जाए।

सभी तात्कालिक समस्याओं का निदान नहीं होने से प्रखंड के सहायक अध्यापकों में आक्रोश है. यदि मांगे पूरी नहीं होती है तो 17 जून को मुख्यमंत्री आवास घेरने का कार्यक्रम राज्य कमेटी के निर्देशानुसार तय किया गया। अंत में निश्चित पुर की शिक्षिका मुन्ना कुमारी के पति की अक्समा त मृत्यु होने पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण रखा गया। आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार दुबे, प्रखंड सचिव मनोज कुमार घोष, सीआरसी अध्यक्ष दीपक कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, रंजीत कुमार सिंह, नसीम बानो, राजेश प्रसाद यादव, संतोष कुमार यादव, महेश प्रसाद यादव, दिनेश कुमार यादव, नंदलाल राणा, मोहम्मद अफरोज आलम, अशोक कुमार, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद सिराजुद्दीन, अफताब अहमद, महेश्वर प्रसाद यादव, आजाद बहादुर राणा, महेंद्र रविदास, चंद्रकांत अकेला, ब्रह्मदेव पासवान, बिरेंद्र प्रसाद, संजय कुमार सिंह, मनोज ठाकुर, नवरत्न कुमार, ललिता कुमारी, रिंकू कुमारी, पुष्पा कुमारी, सोनम कुमारी, रेनू गुप्ता, नसीमा परवीन, कुमार रविदास सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित हुए।

Related posts

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत वितरण आमंत्रण 01 जनवरी से 15 जनवरी तक

jharkhandnews24

मारपीट की घटना में वृद्ध महिला घायल

hansraj

बीडीओ ने विकास योजनाओं को लेकर मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ की बैठक

jharkhandnews24

सरस्वती विसर्जन मे टाटीझरिया, दारू व इचाक के कई स्थलो मे भाग लिये युवा नेता गौतम

jharkhandnews24

पिकनिक मनाने जा रहे दोस्तों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

jharkhandnews24

जिप सदस्य कुमकुम देवी की ओर से दही-चूडा कार्यक्रम में शामिल हुई मंत्री अन्नपूर्णा देवी व विधायक मनीष जायसवाल

reporter

Leave a Comment