April 29, 2024
Jharkhand News24
जिला

दुलमाहा के बढिवाटांड दलित मुहल्ला का ट्रांसफार्मर जलने से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर

Advertisement

दुलमाहा के बढिवाटांड दलित मुहल्ला का ट्रांसफार्मर जलने से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर

संवाददाता : बरही

Advertisement

बरही प्रखंड अंतर्गत दुलमाहा गांव के दलित मुहल्ला बढीवाटांड में ट्रांसफॉर्मर जलने से 20 दिनो से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। जनप्रतिनिधि से लेकर पदाधिकारी तक लगा चुके हैं गुहार। पर किसी को नहीं ध्यान हमलोगो की तकलीफ़ से। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुलमहा गांव के बढीवाटांड दलित मुहल्ले में लगभग 100 परिवार से ऊपर लोग निवास करते हैं। इन परिवारों के बीच राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था जो अब जल कर खराब हो चुका है। लोगों के रख रखाव के कारण ट्रांसफार्मर इतना दिनों तक चला। बीच बीच में अपने निजी खर्च से कई बार मरम्मती भी किया। उक्त ट्रांसफार्मर बीते लगभग 20दिन पूर्व जल गया है जिसकी सूचना विद्युत विभाग के एसडीओ, जेई, स्थानीय मिस्त्री एवं जनप्रतिनिधियों को जानकारी दिया गया है परंतु अब तक किसी की ओर से ठोस पहल नहीं किया गया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दुलमाहा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी कमल शंकर पंडित के द्वारा बिजली विभाग के जेई, एसडीओ सूचना दिया गया है परंतु विभाग के द्वारा फिर भी कोई पहल नहीं किया गया। ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। रात का खाना दिन में ही बना कर खा लेना पड़ता हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रात में सोते समय सांप बिच्छू का डर रहता है। बाल बच्चों को रात के समय में संभाल कर रखना पड़ता है। बिजली नहीं रहने से पंखा एवं मोबाइल फोन बंद गया है। लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे मुहल्ले जाना पड़ता है।

Related posts

आम्रपाली कोल परियोजना में बाहरी भू-माफियाओं की कब्जा:-धीरेन्द्र प्रजापति

hansraj

वज्रपात से जानवरों का मौत

hansraj

जय भारत सत्याग्रह यात्रा के अंतर्गत केरेडारी प्रखंड कांग्रेस ने नुक्कड़ सभा का किया आयोजन 

hansraj

झारखंड डिस्ट्रीब्यूटर भारत मशीन के द्वारा बुलाए गए धरनी कंपनी की डीलरों की बैठक कृष्णा इन रिसोर्ट एडं बैंक्विट हॉल में हुई संपन्न

hansraj

बड़कागांव प्रखंड में आठवीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी पूरी, सैकड़ों परीक्षार्थी होंगे शामिल

hansraj

किशोर होंगे योगाभ्यास से स्वस्थ एवं तंदरुस्त

hansraj

Leave a Comment