May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

लोहरदगा अंजुमन इस्लामिया के 100वर्ष होने पर भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन रॉयल गलेक्सी होटल मे मनाया गया |

Advertisement

लोहरदगा अंजुमन इस्लामिया के 100वर्ष होने पर भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन रॉयल गलेक्सी होटल मे मनाया गया |

 

Advertisement

“रंजिशे ही सही, दिल ही दुःखाने के लिए आये,” किसी नजर को तेरा इंतजार” और” बिखरती जुल्फ की तन्हाई मुझे दे दो” :गजल ने कार्यक्रम मे चार चाँद लगाया

 

 

35लाख रुपैया का हॉल विधायक मद से बनाया जायेगा इसकी घोषणा डॉ. रामेश्वर उराँव ने किया

 

अंजुमन इस्लामिया के कार्यक्रम से और अच्छा माहौल बनेगा : डॉ. रामेश्वर उराँव ( वित्त मंत्री झारखण्ड सरकार )

 

लोहरदगा मे आपसी भाईचारा अमन चैन के निमित्त मिलन समारोह : हाजी अफसर कुरैसी (अध्यक्ष अंजुमन इस्लामिया )

 

हम सभी भारत रूपी बगिया के रंगबिरेंगे फूल हैँ, इसी मे खूबसूरती हैँ : डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण

 

 

अंजुमन इस्लामिया का 100वर्षगांठ होना ही मिसाल हैँ : आर रामकुमार (एसपी )

 

 

अंजुमन इस्लामिया के 100वीं वर्षगांठ पर आपसी सद्भावना का प्रयास मील का पत्थर साबित होगा : ओह्म प्रकाश सिंह ( वरीय बीजेपी नेता )

 

झारखंड न्यूज़ 24

ब्यूरो रिपोर्ट लोहरदगा

 

लोहरदगा : लोहरदगा अंजुमन इस्लामिया के 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष मे ईद मिलन समारोह का आयोजन अंजुमन अध्यक्ष हाजी अफसर कुरैसी की अध्यक्षता मे रॉयल गैलक्सी होटल मे भव्य आयोजन किया गया | सभी अतिथि गणों को साफा और ईद सद्भावना टोपी पहना कर सम्मानित किया गया और सेवई खिला कर ईद मिलन कार्यक्रम सुभारम्भ किया गया |

इस अवसर पर झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उराँव ने कहा की अंजुमन इस्लामिया की 100 वीं वर्षगांठ पर ईद मिलन कार्यक्रम करके सभी धर्म के लोगों को आमंत्रण कर आपसी सौहार्द बनाने का सार्थक प्रयास किया हैँ मै इनके सराहनीय कार्यों के लिए धन्यवाद देता हूँ, उन्होंने कहा की मै भी तैंतीस वर्षो तक रोजा रखता था स्वस्थ लाभ के आलावा ये भी देखना चाहता था की कैसे मुस्लिम भाई बहन रोजा मे अपनी दिनचर्या करते हैँ इसे महसूस किया हूँ,मेरी दिली ख्याव्हीश हैँ की लोहरदगा मे अमन शांति और भाईचारा बना रहे, भारत को आजादी दिलाने वाले महात्मा गाँधी का मै भक्त हूँ चुंकि वे हिन्दू मुस्लिम एकता के पक्षधर थे, जब मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान बाँटवारा के लिए वोटिंग कराया गया तब भारत के मुस्लिम विशेषकर अंसारी एवं अन्य मुस्लिम जातियों ने भारत मे रहने हेतु कांग्रेस का समर्थन किया था, अब धर्म और जाति के नाम पर मतभेद उतपन्न कर वोट की राजनीती की जा रही हैँ आपसी विश्वास को तोड़ा जा रहा हैँ जो देश और समाज हित मे कदापि नहीं हैँ, मै भी गाँधी बाबा की तरह हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई एक साथ मिलजुल कर रहे ऐसा समाज चाहता हूँ | मंत्री डॉ. रामेश्वर उराँव ने कहा की मेरी दिली इच्छा हैँ की अंजुमन के लोग जमीन मुहैया कराये तो मेरे विधायक फण्ड से 30 से 35 लाख रुपैया का एक बड़ा हॉल बनाया जा सके जहाँ सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का उपयोग हो सके इससे जिला के लोगों को एक स्थान पर सभी सुविधा के साथ एक साथ बैठ कर आपसी सौहार्द हेतु मंथन भी किया जा सके |

वहीँ उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा की अंजुमन इस्लामिया की 100वीं वर्षगांठ पर सद्भावना की पहल करना सराहनीय कार्य हैँ, लोहरदगा मे आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मिलजुल कर पर्व त्यौहार मनाएंगे, भारत एक बगिया हैँ जहाँ सभी प्रकार के फूल खिलते हैँ वैसा ही हम सभी भारत देश रूपी बगिया के फूल हैँ,जिला के लोगों ने एस वर्ष शांति, एकता और सद्भावना की मिसाल कायम किया हैँ जिले वासियों को हार्दिक बधाई हैँ,

वहीँ एसपी आर रामकुमार ने कहा की अंजुमन इस्लामिया का 100वर्ष होना ही अपने आप मे मिसाल हैँ, इसी तरह हम सबका लोहरदगा हैँ इसे खुशहाल बनाना हैँ,आपसी सद्भावना शांति बनाये रखे शांति मे ही विकास और तरक्की होती हैँ|

वहीँ भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता ओह्म प्रकाश सिंह ने कहा की अंजुमन इस्लामिया का 100 वर्षगांठ पर सभी धर्मों के लोगों को ईद मिलन समारोह भविष्य मे मील का पत्थर साबित होगा| अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के अध्यक्ष हाजी अफसर कुरैशी ने कहा की 1923 मे देश की आजादी के लिए और सामाजिक एकता के लिए अंजुमन इस्लामिया का गठन किया गया था, आज 100 वर्ष होने पर भी अंजुमन इस्लामिया हमेशा प्रयास करता है की लोहरदगा जिला मे अमन चैन आपसी सौहार्द बना रहे, कहीं कुछ आपसी मतभिन्नता होती हैँ उसे मिटाने के लिए जिला प्रशासन और आम जनता हित मे सदैव सहयोग किया जाता रहा हैँ, इसी कड़ी मे ये कार्यक्रम हैँ जहाँ आपसी सद्भावना और भाईचारा,एकता का प्रयास किया गया हैँ और भविष्य मे भी किया जायेगा ऐसा कार्यक्रम | इस अवसर पर शहर के जाने माने तबला वादक स्वर्गीय जसिम खान के दोनों सुपुत्र मे से शहीद खान ने ” किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी हैँ ” और ज़ाहिद खान ने ” बिखरती जुल्फ की तन्हाइयाँ मुझे दे दो ” द्वारा गजल गाकर लोगों को खुशनुमा माहौल देने का सराहनीय प्रयास किया गया, वहीँ डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद ने भी मेहंदी हसन की गजल : रंजिश ही सही दिल ही दुःखाने के लिए आये हैँ ” गजल गाकर सबका दिल मोहित कर दिए और कार्यक्रम मे चार चाँद लगा दिया | इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अरविन्द कुमार लाल, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बी एन सिंह, अशोक यादव (सांसद प्रतिनिधि ), मंत्री सुपुत्र राहुल प्रियदर्शी, निशीथ जायसवाल (विधायक प्रतिनिधि ), संजय कुमार मिश्रा (विधायक सचिव ), बीजेपी नेता ओह्म प्रकाश सिंह, राजकिशोर महतो, बालमुकुंद लोहरा, जिला परिषद सदस्य सुखदेव उराँव, संदीप गुप्ता, राधा तिर्की, संजय टोप्पो, डॉ. अइलीन,हाजी अब्दुल जब्बार, हाजी लुखमान अहमद,अंजुमन अध्यक्ष हाजी अफसर कुरैसी, सचिव सफ़दर आलम, नेहाल कुरैशी, अफ़रोज़ कुरैशी, मुजम्मिल अंसारी, हाजी सज्जाद खान, सलीम अहमद बड़े, फ़तावुर रहमान (अधिवक्ता ), मनोज प्रसाद अधिवक्ता, विवेक कुमार अधिवक्ता, दीपक लाल शाहदेव (सचिव अधिवक्ता संघ ), दिनेश प्रसाद और उमेश कुमार अधिवक्ता,सरफुल अंसारी, साजिद बैटरी, अबू सैयद अंसारी पूर्व राज्य अल्पसंख्यक सदस्य, मुजम्मिल अंसारी कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष, ओरेंगजेब अहमद, आफताब आलम, उत्तम कुमार, बबलू कुरैशी, रिंकू कुरैशी, हाजी ऐजमुदिन कुरैशी मोहम्मद मिन्हाज, रौनक इकबाल आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे|

Related posts

बीजेपी के झारखंड प्रभारी सह राज्यसभा के मुख्य सचेतक पंहुचे विधायक मनीष जायसवाल के कार्यालय, सेवा कार्यों को जानकर की प्रसंशा

jharkhandnews24

जेकेवाई बस के पलटने से लगभग दर्जन भर यात्री घायल

hansraj

भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर मांडर विधानसभा उपचुनाव प्रचार के लिए रवाना हुए सदर विधायक

hansraj

शिलाडीह पंचायत के वार्ड सदस्य प्रत्याशियों का चुनाव परिणाम घोषित

hansraj

सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल

hansraj

सदर प्रखंड कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के विरोध में किया प्रदर्शन

hansraj

Leave a Comment