कर्मचारी चयन आयोग में दिव्यांग सोमेश को मिली सफलता
मन में दृढ़ इच्छा शक्ति एवं संकल्प हो तो हर मुसीबत का सामना सफल हो सकता है इंसान,जैसा कि सोमेश ने किया : सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय
झारखण्ड न्यूज 24
टंडवा
कुन्दन पासवान
प्रखंड अंतर्गत ग्राम सिसई निवासी दिव्यांग सोमेश कुमार ने सेन्ट्रल लेवल के कर्मचारी चयन आयोग में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में सर्विस पाकर अपने गांव का नाम रोशन किया है।नेत्रहीन सोमेश के पिता बचपन में हीं गुजर गए थे जबकि उसकी देखभाल करने वाली माता का देहान्त कोरोना काल में होने के बाद सोमेश असहाय हो गया। मुसीबतो का पहाड़ टूटने पर सोमेश की मदद के लिए टंडवा सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय ने दरियादिली दिखाया और सोमेश की मदद के लिए आगे आए। सोमेश की आगे की पढ़ाई बढ़िया से हो, घर में कठिनाई ना हो इसके लिए चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह को मदद के लिए संज्ञान में दिया जिसके बाद सांसद ने एनटीपीसी टंडवा को बोलकर उसके घर में पानी का बोरवेल (चापानल) लगवाया और एनटीपीसी महाप्रबंधक ने सोमेश की आगे पढ़ाई जारी रहे उसके लिए नया डिवाइस दिया। इसके बाद सोमेश आगे की पढ़ाई करने दिल्ली गए जहां दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हुए सेन्ट्रल लेवल के कर्मचारी चयन आयोग में सफलता हासिल किया।
सोमेश की सफलता पर सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, टंडवा सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह,स्थानीय मुखिया निलेश ज्ञासेन,पंचायत समिति सदस्या शशी बाला,भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद तिवारी,जिला महामंत्री मिथलेश गुप्ता,भाजपा नेता अक्षयवट पांडेय,विजय चौबे,प्रमोद सिंह,उदय पांडेय,संजीव पांडेय,धनंजय पांडेय,अध्यापक संघ टंडवा प्रखंड अध्यक्ष सुमन भारतीय,साकेत पांडेय,छेदी पांडेय,प्रोफेसर जय प्रकाश रजक,सन्तोष पांडेय, रामचंद्र पांडेय,प्रवेश कुमार, राजेश पांडेय,अभिनव मिश्रा,सुदर्शन समेत सम्पूर्ण सिसई ग्रामवासियों ने बधाई दिया।वास्तव में सोमेश की सफलता तैयारी में हर वर्ग के युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत है।