May 14, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

झारखंड शराब व्यापारी संघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि किस अधिकारी के आदेश के बिना बैंक गारंटी काम कर रही प्लेसमेंट एजेंसी

Advertisement

झारखंड शराब व्यापारी संघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि किस अधिकारी के आदेश के बिना बैंक गारंटी काम कर रही प्लेसमेंट एजेंसी

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

Advertisement

राँची-

झारखंड शराब व्यापारी संघ ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सरकार के पास ऐसी कौन सी मजबूरी है जो बिना बैंक गारंटी के प्लेसमेंट एजेंसी काम कर रही है । आज करीब साढ़े चार माह बीत चुके हैं । संघ ने आरोप लगाया कि इसीलिए राज्य में मनमाने ढंग से ओवरप्राइसिंग, पानी की मिलावट वाली दो नंबर की शराब मिल रही है इसकी जवाबदेही किसकी है? उन्होनें आगे कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री और उत्पाद मंत्री से संघ मांग करता है कि आदेश देने वाले अधिकारी की जांच होनी चाहिए, नहीं तो संघ सीबीआई, इंटेलिजेंस ब्यूरो और विजिलेंस से जांच कराने की मांग करेगा । पूछा कि किस अधिकारी के आदेश से साढ़े चार महीने से बिना बैंक गारंटी के प्लेसमेंट एजेंसी राज्य में काम कर रही है. इस क्रम में कहा कि प्लेसमेंट एजेंसी की बैंक गारंटी 48 करोड़ जमा थी उसे उत्पाद विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया है । उन्होने सवाल उठाया कि 48 घंटे के अंदर ही टॉपऑप डालना रहता है, लेकिन आजतक बिना बैंक गारंटी के ही एजेंसी काम कर रही है यह क्या उचित है ।

एक साल में पांच बार बदले गये उत्पाद कमिश्नर

झारखंड शराब व्यापारी संघ ने यह भी कहा कि ऐसी कौन सी मजबूरी रही कि एक वर्ष के अंदर पांच बार उत्पाद कमिश्नर बदले गए । कहा कि एक उत्पाद कमिश्नर तो मात्र दो महीना ही रहे संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की कि उत्पाद सचिव से पूछा जाये कि शराब नीति(2022-23) कैसे असफल हुई. बिना बैंक गारंटी के कैसे प्लेसमेंट एजेंसी काम कर रही है । अभी तक उसने लक्ष्य पूरा भी नहीं किया है ।

शराब दुकानों का संचालन का काम भी जेएसबीसीएल को दे देना चाहिए था

साथ ही कहा कि जिस तरह होलसेल संचालन का काम जेएसबीसीएल को बीच में ही दे दिया गया, उसी प्रकार शराब दुकानों का संचालन का काम भी जेएसबीसीएल को ही (एजेंसी की बैंक गारंटी खत्म होने के बाद) दे देना चाहिए था । कहा कि राजस्व की वसूली अभी 45 सौ करोड़ पीछे चल रही है पूछा कि क्या इसकी भरपाई कंसलटेंसी (छत्तीसगढ़) करेगी या सचिव करेंगे ।

Related posts

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे हजारीबाग, सर्किट हाउस में किया प्रेस- कांफ्रेंस

hansraj

चार साल में हेमंत सोरेन ने झारखंड को नेस्तनाबूद कर दिया : बाबुलाल मरांडी

hansraj

झारखंड बंद के मद्देनजर राजधानी रांची में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

hansraj

हजारीबाग में रामनवमी जुलूस को अनुमति देने की मांग को लेकर दोनों हाथों में तख्ती के साथ सदन में धरना पर बैठे विधायक मनीष जयसवाल

hansraj

बरलंगा के परचान्डू में मधुरास मेले का किया गया आयोजन आर पी आई प्रदेश अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

hansraj

कोल इंडिया के डीटी बी वीरा रेड्डी सीसीएल के सीएमडी पद प्रभार लिए

hansraj

Leave a Comment