सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं होली वा शब ए बारात का त्योहार – राकेश प्रजापति
आपसी भाईचारे के लिए जाना जाता है झारखंड प्रदेश
सेन्ट्रल डेस्क
राँची- प्रदेश के युवा छात्र नेता राकेश प्रजापति ने सोमवार सुबह प्रेस बयान जारी कर प्रदेश वासियों से होली वा शब ए बारात को शांति, आपसी एकता वा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की है । राकेश ने कहा झारखंड प्रदेश आपसी भाईचारे को लेकर जाना जाता रहा है और इस परंपरा पर कभी आंच ना आए, इसकी जिम्मेदारी भी प्रदेशवासियों की ही है । आप सबों को आगे बढ़ कर इस परंपरा को आगे भी बरकरार रखना है । पर्व के दौरान कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो तुरंत उसकी सूचना स्थानीय पुलिस-प्रशासन को दें, ताकि घटना पर तत्काल अंकुश लगा कर मामले को सुलझाया जा सके । आगे उन्होनें कहा कि होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई को दर्शाता है । होलिका दहन के साथ ही सभी बुरे विचार भी उसमें जल जाते हैं । ऐसे में अगर कोई आपके साथ होली नही खेलना चाहता है तो उसका सम्मान करें न कि जबरदस्ती उसे रंग लगाएं । वहीं शब-ए-बारात इस्लामिक कलैंडर के अनुसार शबन के मध्य यानी 14 और 15 शाबान की रात्री को शब-ए-बारात मनाया जाता है । इसी के साथ शाबान इस्लामी चन्द्र कैलेंडर का आठवां महिना है । इस उत्सव को बारात की रात मध्य शाबान रिकार्ड की रात भाग्य की रात और क्षमा जैसे कई नामों से जाना जाता है ।