May 19, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

भवन प्रमंडल, हजारीबाग में टेंडर घोटाला : दादागिरी और खुलेआम टेंडर मैनेज की शिकायत पर सदर विधायक समर्थकों संग पहुंचे कार्यलापक अभियंता का कार्यालय

Advertisement

भवन प्रमंडल, हजारीबाग में टेंडर घोटाला : दादागिरी और खुलेआम टेंडर मैनेज की शिकायत पर सदर विधायक समर्थकों संग पहुंचे कार्यलापक अभियंता का कार्यालय

*पिछले 01 महीना के टेंडर का जाना हाल, स्थिति देख भड़के, कहा आप सरकार के पक्ष में काम करते हैं या सिर्फ स्वहित साधते हैं

Advertisement

टेंडर में हो रहा है घोटाला, राज्य सरकार को मामले से कराएंगे अवगत, सदन पटल पर भी उठाएंगे आवाज़, कार्यपालक अभियंता को तत्काल निलंबित करने के साथ पीछे किए गए टेंडर को रद्द करने और आगे से थाने में टेंडर प्रक्रिया करवाने की करेंगे मांग-मनीष जायसवाल

हजारीबाग-

भवन प्रमंडल, हजारीबाग के अधिक के विकास योजनाओं के हो रहें टेंडर में दादागिरी और खुलेआम टेंडर मैनेज की शिकायत पाकर रूष्ट हुए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल अपने दर्जनों समर्थकों संग बुधवार को कार्मेल स्कूल के पीछे आईएमए बिल्डिंग के समक्ष अवस्थित भवन प्रमंडल, हजारीबाग के कार्यलापक अभियंता सुनील कुमार के दफ़्तर पहुंचे। यहां पहुंचते ही विधायक मनीष जायसवाल ने कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से पूछा की आप सरकार के पक्ष में काम करते हैं या सिर्फ स्वहित साधते हैं। अप पारदर्शी तरीके से टेंडर पेपर न बेचवाकर इसे खुलेआम मैनेज क्यों करते हैं? विधायक मनीष जायसवाल ने एक टेंडर का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 22 दिसंबर को एक टेंडर हो जाने के बाद आप उसका नोटिस निकलवा ते हैं तो क्या आप यहां गुंडागर्दी और दादागिरी कर रहे हैं? विधायक मनीष जायसवाल के सवालों का जवाब देने के बदले कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने चुप्पी साध लिया। आगे विधायक मनीष जायसवाल ने उनसे पिछले एक महीने में हुए टेंडर का डिटेल्स मांगा। विधायक मनीष जायसवाल इन टेंडर की स्थिति को देख हतप्रभ रह गए। उन्होंने टेंडर की स्थिति देखने के क्रम में पाया की हरेक यूनिट में महज 2-3 पेपर ही डाले गए हैं। इसे देख विधायक मनीष जायसवाल भड़क गए और कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार को फटकार लगाते हुए कहा कि आप टेंडर भेजते हैं अगर आप पारदर्शी हैं तो फिर क्यों नहीं समाहरणालय भवन या थाने में अपना पेपर भी को आते हैं ताकि टेंडर की प्रक्रिया लोकतांत्रिक हो सके और अधिक से अधिक आमजन इस टेंडर प्रक्रिया में सम्मिलित होकर भागीदार बन सकें। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि आप विश्वास के लायक नहीं हैं और आपकी इस कृत्य को हम राज्य सरकार तक लेकर जाएंगे और आने वाले विधानसभा के बजट सत्र में भी इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाएंगे और आपके जैसे अविश्वसनीय अधिकारी को तत्काल निलंबित करने के साथ आपके द्वारा किए गए पीछे के सभी टेंडर को रद्द करने और आगे से किसी सुरक्षित स्थल पर टेंडर प्रक्रिया करवाने की मांग करेंगे ।

कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से मिलकर बाहर निकलने के बाद विधायक मनीष जायसवाल ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा की भवन प्रमंडल हजारीबाग में टेंडर घोटाला हुआ है और यहां अधिकारियों और बाबुओं की दादागिरी और खुलेआम टेंडर मैनेज करने की संस्कृति चल रही है। जिसके फलस्वरूप कहां सरकार कि राजस्व क्षति हो रही है वहीं काम भी निम्न स्तर का हो रहा है और लूट की खुलेआम छूट मची हुई है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं की जाएगी, भ्रष्ट व निकम्मे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। विधायक मनीष जायसवाल ने इस मामले की शिकायत संबंधित विभाग के सचिव से की तब जाकर हाल में किए गए पिछले करीब 14 टेंडर के रद्द करने की बात कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने कही। इससे पूर्व करीब 26 ग्रुप के टेंडर में महज दो-तीन पेपर ही डाले गए जबकि अन्य विभागों में दर्जनों और कई एक बार सैकड़ों टेंडर पेपर आते हैं। विधायक मनीष जायसवाल ने इस गंभीर मामले को सरकार तक लेकर जाने और आगामी विधानसा सत्र में इसे पुरजोर तरीके से उठाने की भी बात कही। उन्होंने इस संबंध में हजारीबाग उपायुक्त से भी संपर्क साधा लेकिन उपायुक्त वीसी में होने के कारण उनसे बात नहीं हो पाई। विधायक मनीष जायसवाल ने उपायुक्त से भी आग्रह किया कि संबंधित विभाग का टेंडर या तो समाहरणालय स्तर से हो या फिर किसी थाने परिसर में कराया जाए ताकि आमजन भी पारदर्शी तरीके से टेंडर डाल सकें। विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि टेंडर मैनेज की संस्कृति और टेंडर घोटाला बर्दाश्त योग्य नहीं है और इस कार्य में सम्मिलित सभी लोगों पर उचित कानूनी कारवाई भी होनी चाहिए ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल के साथ उनके सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी अविनाश कुमार यादव, पूर्व जिप सदस्य कुलदीप सिंह भोक्ता, दिलीप यादव, जितेंद्र प्रसाद, तुलसी पासवान, बबलू मेहता, संजय पांडेय, विजय यादव, जय प्रकाश सिंह, मुकेश कुमार, विशेषांक वर्मा, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

Related posts

हजारीबाग के आर्टिस्ट टिंकू को मिला राष्टीय स्तर पर कैनवास बेस्ट आर्टिस्ट अवॉर्ड

hansraj

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकटों की बिक्री शुरू, सस्ते टिकटों के लिए हंगामा

hansraj

रामगढ़ के भुरकुंडा में कांग्रेसी नेता सह बड़कागांव विधायक प्रतिनिधि बितका बाउरी की गोली मारकर हत्या

jharkhandnews24

मार्खम महाविद्यालय बना अनियमितता का बाज़ार

hansraj

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमवाली 2022 के क्रियान्वयन हेतु झारनियोजन पोर्टल का उद्घाटन किया

hansraj

चाईबासा में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, कोबरा जवान घायल

hansraj

Leave a Comment