May 5, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकटों की बिक्री शुरू, सस्ते टिकटों के लिए हंगामा

Advertisement

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकटों की बिक्री शुरू, सस्ते टिकटों के लिए हंगामा

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

Advertisement

राँची- जेएससीएस स्टेडियम, रांची में 9 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे मैच खेला जाना है. इसे लेकर गुरुवार से टिकटों की बिक्री शुरु हो गयी. टिकट की खरीद के लिए हालांकि आज खास भीड़ नहीं दिखी. वैसे सुबह 5 बजे से ही कई दर्शक टिकटों के लिए स्टेडियम के काउंटर के आस पास जुटने लगे थे. टिकट बिक्री के लिए बनाए गए काउंटरों के आगे करीब 30 मीटर तक बैरिकेडिंग किया गया था. इसी बैरिकेडिंग में कतार लगकर खेल प्रेमियों ने टिकट लिया. टिकटों की बिक्री के लिए काउंटर नंबर 5,6,7 और 8 में लोग लाइन में खड़े दिखे. महिलाओं के लिए काउंटर नंबर 9 औऱ 10 बनाया गया है. टिकट बिक्री शुरू होते ही सबसे अधिक डिमांड विंग ए, विंग सी (लोअर टियर, 1400 रुपये), विंग ए और विंग सी (अपर टियर, 1100 रुपये) के अलावे विंग बी (अपर टियर, 1500 रुपये), विंग डी (लोअर टियर, 1800 रुपये) और विंग डी (स्पाइस बॉक्स, 1700 रुपये) के लिए टिकटों की अधिक डिमांड दिखी. दोपहर 1 बजे लंच टाइम होने तक सस्ते टिकटों का शॉर्टेज हो गया. इसे लेकर टिकट लेने आये लोगों में नाराजगी भी दिखी. कईयों ने शिकायत करते कहा कि उन्हें जानबूझकर महंगे टिकट लेने को कहा जा रहा है. सस्ते टिकट के लिए कहा जा रहा है कि यह खत्म हो चुका है. पहले ही दिन सस्ते टिकटों का समाप्त हो जाना संदिग्ध है. जबकि अमिताभ चौधरी पवेलियन के लिए प्रीमियम टेरेस के टिकट का रेट 2000 रुपये, प्रेसिडेंट इनक्लोजर के लिए 10 हजार रुपये, हॉस्पिटैलिटी बॉक्स के लिए 5500 रुपये, कॉरपोरेट बॉक्स के लिए 4500 रुपये और कॉरपोरेट लाउंज के लिए 8000 रुपये रेट तय किया गया है. इसके अलावा एम एस धौनी पवेलियने के लग्जरी पार्लर के लिए टिकट का रेट 6000 रुपया है.इधर वन डे मैच खेलने को भारत-अफ्रीका की टीम 7 अक्टूबर को रांची पहुंचेगी. टीम एयरपोर्ट से सीधा होटल रेडिसन ब्लू पहुंचेगी. यहीं उनके लिए कमरे बुक हैं. इसे देखते इस होटल में सुरक्षा अभी से बढ़ा दी गई है. खिलाड़ियों के होटल में ठहरने तक होटल आने वाले दूसरे लोगों के प्रवेश के लिए अलग रास्ते बनाये गए हैं. कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाना है. ऐसे में खिलाड़ियों के पास चुनिंदा होटल स्टाफ ही मौजूद रहेंगे. होटल के मार्केटिंग एंड सेल्स हेड दिवेश के मुताबिक उनके यहां खिलाड़ियों के ठहरने की पूरी तैयारी कर ली गई है.

Related posts

परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी व अन्य शैक्षणिक समस्याओं को लेकर झारखंड स्टूडेंट यूनियन ने मारवाड़ी महाविद्यालय के डीएसडब्लू से की औपचारिक मुलाकात

hansraj

बीस सूत्री अध्यक्ष सह मध्य क्षेत्र जिला परिषद ने तालाब निर्माण का किया औचक निरीक्षण,

hansraj

डॉन ब्रदर्स मर्डर केस में आया नया मोड़, लॉरेंस बिश्नोई ने अतीक और अशरफ की हत्या में शामिल होने से इनकार किया

hansraj

केंद्र सरकार ने पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के निधन पर दो दिन का किया राष्ट्रीय शोक का एलान

hansraj

सदर विधायक ने रामनवमी और सरहुल जुलूस की अनुमति देने की मांग को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री समेत समस्त मंत्रियों और गृह सचिव से मिलकर सौंपा ज्ञापन

hansraj

शैलेन्द्र यादव बनें हजारीबाग कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव कोमल राज ने दी बधाई

hansraj

Leave a Comment