April 28, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

सहजानंद चौक पर अज्ञात अपराधियों ने सुषमा बड़ाईक को मारी तीन गोली, अस्पताल में भर्ती

Advertisement

सहजानंद चौक पर अज्ञात अपराधियों ने सुषमा बड़ाईक को मारी तीन गोली, अस्पताल में भर्ती

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

Advertisement

झारखंड की राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के समीप अज्ञात अपराधियों ने आज सुबह सुषमा बड़ाईक को गोली मारकर घायल कर दिया है . वही आनन-फानन में घायल सुषमा बड़ाईक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. निजी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुषमा बड़ाईक को अज्ञात अपराधियों ने 3 गोली मारी है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद अरगोड़ा थाना की पुलिस जांच में जुटी हुई है. जबकि अरगोड़ा थाना प्रभारी ने इसे पुरे मामले पर बताया कि पुलिस को प्रारंभिक जानकारी मिली है कि सुबह 9:30 बजे एक बाइक पर तीन की संख्या में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. तीनों अपराधी को घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.  पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है साथ ही साथ आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. वही खबर लिखे जाने तक हटिया के डीएसपी राजा मिश्रा ने बताया है कि पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज खंगाले हैं. अपराधियों को पहचान हो गयी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सुषमा अपने बॉडीगार्ड के साथ स्कूटी से जा रही थी. इसी दौरान तीन अपराधी आये और पीछे से उस पर फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद सुषमा गिर गयी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

Related posts

सेवार्थ विद्यार्थी-SFS राँची महानगर के द्वारा मारवाड़ी महाविद्यालय में रक्त-गट जाँच शिविर का किया गया आयोजन

hansraj

बीएसएफ मेरु में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए महामहिम

hansraj

जिला शिक्षा पदाधिकारी व कंप्यूटर ऑपरेटर को एसीबी रांची की टीम ने एक लाख घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

jharkhandnews24

गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटने से नदी में गिरे 100 लोग, कम से कम 45 लोगों की मौत

hansraj

शिवपुर-कठोतिया रेल लाइन निर्माण कार्य में राजा कंट्रक्शन कम्पनी द्वारा मनमानी तरीके से 85 वर्षीय बुजुर्ग के खेत को खुदाई कर मिट्टी चुराने का आरोप

hansraj

झारखंड के पूर्व श्रम नियोजन मंत्री का टंडवा में हुआ आगमन

hansraj

Leave a Comment