May 4, 2024
Jharkhand News24
कहानियाँजिला

युवा समाजसेवी मृत्युंजय कुमार प्रजापति समस्त देशवासियों को 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक, बधाई,दी

Advertisement

युवा समाजसेवी मृत्युंजय कुमार प्रजापति समस्त देशवासियों को 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक, बधाई,दी

रिपोर्ट शुभम कुमार
गावां

Advertisement

गिरीडीह,गावां :- पर्यावरण का संकट दिन प्रतिदिन हमारे देश के लिए बढ़ता जा रहा है इससे आने वाली पीढ़ी का भविष्य अंधकार में होना सुनिश्चित है इसलिए हर वर्ग के लोगों को आगे आकर पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा आज 5 जून पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर मैं अपने आवास के बगीचे में अनेक प्रकार के पौधे को लगाया एवं बच्चे एवं युवा वर्गों को संदेश दिया कि अगर उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तो पेड़ पौधा अवश्य लगाएं क्योंकि पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए बहुमूल्य है इसका बचाव देश के हर नागरिक की जिम्मेवारी है
प्रदूषण का जहर दिन ब दिन हमारी जिंदगी तबाह कर रहा है। बात अगर वैश्व‍िक संकट की हो तो भले ही किसी एक व्यक्त‍ि का निर्णय बहुत छोटा लगता है, लेकिन जब अरबों लोग एक ही मकसद से आगे बढ़ते हैं, तो बड़ा परिवर्तन आता है।” संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून की यह बात भले ही आपको छोटी लग रही हो, लेकिन बात जब पर्यावरण की आती है, तो ये दो लाइनें दो किताबों का रूप ले सकती हैं।
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मैं युवा समाजसेवी मृत्युंजय कुमार प्रजापति अपने आवास के बगीचे में अनेक आम के पौधे लगाएं मैं आने वाले युवा पीढ़ी को यह संदेश देना चाहता हूं कि वह हर संभव अपने क्षेत्र में पर्यावरण की सुरक्षा करें एवं अधिक से अधिक पेड़ पौधा लगाएं।
मौके पर देवकी पंडित, आनंद कुमार, केदार राय, अजय राय ,देवेंद्र कुमार ,आदित्य कुमार ,नवनीत कुमार मौजूद थे।

Related posts

प्रगतिशील मगही समाज का 27 जून एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

hansraj

कांग्रेसियों ने 1932 खतियान और ओबीसी आरक्षण बढ़ाने की खुशी में बरही चौक पर फोड़े पटाखे

hansraj

आने वाली पीढ़ी को बेतहर पर्यावरण देना हम सभी की जवाबदेही और जिम्मेवारीः- उपायुक्त

hansraj

आक्रोशित जनता ने सी०ओ० मनोज महथा का किया पुतला दहन

hansraj

भाषा-खतियान आन्दोलनकारी को पहली जीत की बधाई : इमाम सफी

hansraj

हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने 6 विद्यालयों को ली गोद

hansraj

Leave a Comment