May 17, 2024
Jharkhand News24
खेल चुनाव

पाण्डु प्रखंड के भावी जिला परिषद सदस्य मिना देवी पति भाई गोविन्द सिंह नें 5300 मत से विजयी प्राप्त किया.

Advertisement

पाण्डु प्रखंड के भावी जिला परिषद सदस्य मिना देवी पति भाई गोविन्द सिंह नें 5300 मत से विजयी प्राप्त किया.

भव्य तरीके से जुलूस का आयोजन किया – मिना देवीं

Advertisement

झारखण्ड न्यूज़ 24/पाण्डु/ (पलामू) झारखण्ड.

झारखण्ड पलामू :- पलामू जिला के अंतर्गत पाण्डु प्रखंड के कर्मठ जुझारू नेता भाई गोविंद सिंह के पत्नी भावीं जिला परिषद सदस्य मीना देवी ने भारी 5300 मतों से बिजयी प्राप्त कि.

मौके पर मीना देवी ने कहा कि पांडू क्षेत्र के ग्रामीणों ने हमें भारी मतों से बिजयी बनाये है. व सम्मानित जनता सेवा करने की भावना से मुझे एक बार आशीर्वाद दिया है, तो मै अपने क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना ही मेरा उद्देश्य होगा.

जिला परिषद सदस्य मीना देवी ने कहा कि मैं सभी वर्ग के लोगों को मान सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी एवं मूलभूत बुनियादी समस्याओं को जल्द कार्य करने की काम करूंगी.

बताते चले की ग्रामीणों नें उनकी जीत रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का काम किया है. उनकी जीत से पांडू क्षेत्र में खुशी की लहर देखी जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि भाई गोविंद सिंह कर्मठ सील जुझारू नेता व सामाजिक व्यक्ति थे.और ग्रामीणों की सेवा किया करते थे. अब उन्हें पत्नी मिना देवी की जिला परिषद सदस्य के रूप में बड़ी जिम्मेवारी दी गई है. उनकी पत्नी क्षेत्र के विकास के लिए सक्रिय रहेंगे. पांडू क्षेत्र की जनता उन्हें उनकी जीत पर ढेर सारी बधाइयां दी.

Related posts

मोहनपुर प्रखंड में प्रमुख पद पर प्रतिमा देवी विजयी

hansraj

टंडवा का प्रमुख बनी रीना कुमारी एवं जितेंद्र सिंह बने उप प्रमुख, समर्थकों ने मनाया जीत का जश्न

hansraj

दुल्हन कि तरह सजाया जा रहा है के. के. एन .स्टेडियम

hansraj

दारू प्रखण्ड से गीता देवी बनी जिला परिषद सदस्य, निकटतम प्रतिद्वंदी स्मिता सिन्हा को हराया

hansraj

95 साल की उम्र में भगवानी देवी डागर ने रचा इतिहास, भारत के लिए जीता स्वर्ण पदक

jharkhandnews24

बड़कागांव जिला परिषद पश्चिमी से रेखा देवी ने दावेदारी पेश की

hansraj

Leave a Comment