Advertisement
दुल्हन कि तरह सजाया जा रहा है के. के. एन .स्टेडियम
नगर आयुक्त ने केकेएन स्टेडियम का लिया जाएजा
Advertisement
झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट
देवघर। 6 मई को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का देवघर आगमन को देखते हुए। देवघर के स्थानीय केकेएन स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया सवारा जा रहा है। इसको लेखर देवघर नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने अधिकारियों एंव अभियंताओं की टीम के साथ केकेएन नगर स्टेडियम का निरीक्षण किया। मौके पर नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने अधिकारियों, अभियंताओं एंव कामगारों को आवश्यक निर्देश दिया की मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर केकेएन नगर स्टेडियम में आयोजित जनसभा को लेकर मंच और पंडाल को अंतिम रूप जल्द से जल्द दिया जाए ।