May 11, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

चामुदोहर में ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया सड़क. मानव विकास संस्था ने लोगों के बीच किया कीट वितरित

Advertisement

चामुदोहर में ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया सड़क. मानव विकास संस्था ने लोगों के बीच किया कीट वितरि

 

Advertisement

झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा 

रेयाज खान

 

बरकट्ठा। प्रखंड के ग्राम चामुदोहर के टोला ललकी माटी के ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क बनाया है। ग्रामीणों ने चामुदोहर के टोला ललकी माटी से इचाक बरकट्ठा मार्ग तक रोड का निर्माण किया। जिसकी लंबाई 1700 फिट और चौड़ाई 12 फिट है। ग्रामीणों ने बताया कि पक्की सड़क से चामुदोहर गांव के इस टोला में जाने के लिए यहां कोई रास्ता नहीं था। यहां पर लोग आवागमन के लिए पगडंडियों के सहारे आते जाते थे। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर लोग देश की आजादी से पहले से सड़क की परेशानी से जूझ रहे थे। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जब कोई व्यक्ति अचानक कभी बीमार पड़ जाता है तो उसे उपचार के लिए बड़ी गाडियां जैसे एंबुलेंस, कार व अन्य वाहन यहां नही पहुंच पाती थी। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मानव विकास संस्था के कार्यकर्ताओं ने इस टोला के बारे में सुना तो संस्था की पूरी टीम पहुंची और इस रोड की चौड़ीकरण कर समतलीकरण करने का प्रस्ताव रखा जिसके एवम में संस्था के सचिव बीरबल प्रसाद ने सभी श्रमदान करने वाले को एक एक कीट उपहार के तौर पर देने को कहा था। रोड मरम्मती का कार्य पूर्ण होने पर गूंज के सहयोग से संस्था मानव विकास के द्वारा कीट का वितरण किया गया। जिसमे गर्म कपड़ा, चप्पल, कंबल और अन्य सामग्री शामिल है। ग्रामीण कीट को प्राप्त कर बहुत खुश थे। कीट वितरण के दौरान संस्था सचिव बीरबल प्रसाद, कार्यकर्ता रोबिन कुमार, राहुल कुमार, मरिया दास बासके, दुर्गा सिंह और अन्य ग्रामीण शामिल थे।

Related posts

जीविकोपार्जन के लिए चला रहे होटल व दुकान को बचाने को लेकर पीड़ित ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से लगाया गुहार

jharkhandnews24

इचाक की ऐतिहासिक मंदिरों का नगरी बचाने को संकल्पित है युवा

jharkhandnews24

छुतहरी कटिया गांव में साप्ताहिक हाट स्थल की घेराबंदी को लेकर ग्रामीणों में रोष. विधायक व पूर्व विधायक का मिला समर्थन

reporter

बरही की महिला क्रिकेटर पल्लवी कुमारी झारखंड स्टेट अंडर 23 महिला टीम में चयन

jharkhandnews24

श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में विश्व साक्षरता दिवस पर विद्यार्थियों के बीच लेखन व भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

दलित राष्ट्रपति को संसद भवन एवं मंदिर में निमंत्रण नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण: डॉ आरसी मेहता

jharkhandnews24

Leave a Comment