April 30, 2024
Jharkhand News24
खेल जिला

चार दिवसीय ऑपन लाॅउन टेनिस चैंपियनशिप का हुआ समापन,  बतौर मुख्य अतिथि हर्ष अजमेरा एवं विकाश कुमार हुए शामिल, विजेताओं को मोमेंटो देकर किया सम्मानित

Advertisement

चार दिवसीय ऑपन लाॅउन टेनिस चैंपियनशिप का हुआ समापन,  बतौर मुख्य अतिथि हर्ष अजमेरा एवं विकाश कुमार हुए शामिल, विजेताओं को मोमेंटो देकर किया सम्मानित

शहर के खिलाड़ी नेशनल एवं इंटरनेशनल में खेलने की क्षमता रखते हैं : हर्ष अजमेरा

संवाददाता : हजारीबाग

डिस्ट्रिक्ट लाॅउन टेनिस एसोसिएशन द्वारा रविवार को देर शाम कार्जन ग्राउंड में चार दिवसीय प्रथम ऑपन लाॅउन टेनिस चैंपियनशिप का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि हर्ष अजमेरा, विकाश कुमार शामिल हुए। सभी अतिथियों ने विजेताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट लाॅउन टेनिस एसोसिएशन के निदेशक राकेश गुप्ता एवं काॅच मोहम्मद रफीक के नेतृत्व में अतिथियों को मोमेंटो देकर अतिथि सत्कार कर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो एवं हजारीबाग के होनहार टेनिस की 40 खिलाड़ी भाग लिया। इसमें कुल 12 वर्ग के सिंगल एवं डबल बालक एवं बालिकाओं में विजेताओं को ट्रोफी के साथ सम्मानित किया गया। बालक वर्ग से 30 खिलाड़ी एवं बालिका वर्ग से 10 खिलाड़ी शामिल रहे। चार दिवसीय प्रथम ऑपन लाॅउन टेनिस चैंपियनशिप में दस वर्षीय बालक वर्ग के सिंगल्स में फाइनल में फहल कुमार ने दिवीत कुमार को पराजित कर जीत हासिल किया। दस वर्षीय बालिका वर्ग के सिंगल्स में फाइनल में  नेहा कुमारी ने अदवीता को पराजित कर जीत हासिल किया। बारह वर्षीय बालक वर्ग के सिंगल्स में फाइनल में  सफल कुमार ने उत्कर्ष कुमार को पराजित कर जीत हासिल किया। बारह वर्षीय बालिका वर्ग के सिंगल्स में फाइनल में नेहा कुमारी ने श्रेयसी कुमारी को पराजित कर जीत हासिल किया। चौदह वर्षीय बालक वर्ग के सिंगल्स में फाइनल में सफल कुमार ने उत्कर्ष कुमार को पराजित कर जीत हासिल किया। चौदह वर्षीय बालिका वर्ग के सिंगल्स में फाइनल में मेबल जोलेन ने अपराजिता कुमारी को पराजित कर जीत हासिल किया। सोलह वर्षीय बालिका वर्ग के सिंगल्स में फाइनल में मेबल जोलेन ने अपराजिता कुमारी को पराजित कर जीत हासिल किया। अठारह वर्षीय बालिका वर्ग के सिंगल्स में फाइनल में मेबल जोलेन ने सिवानी कुमारी को पराजित कर जीत हासिल किया। पुरूष वर्ग के सिंगल्स फाइनल में सफल कुमार ने उत्कर्ष कुमार को पराजित कर जीत हासिल किया। पुरूष वर्ग के डबल्स फाइनल में साहिल एवं ओरको ने सफल एवं समय को पराजित कर जीत हासिल किया।

Advertisement

मौके पर हर्ष अजमेरा ने कहा कि बडे़ पैमाने पर काॅच मोहम्मद रफीक द्वारा टेनिस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहाँ के खिलाड़ी नेशनल एवं इंटरनेशनल में खेलने की क्षमता रखते हैं। इस प्रकार प्रतियोगिता से टेनिस के प्रतिभावान खिलाड़ी उभर सामने आएंगे एवं कुछ बनकर अपना माता-पिता एवं प्रशिक्षकों का नाम रौशन करेंगे। ऑपन लाॅउन टेनिस चैंपियनशिप के मदद से टेनिस के प्रति रूचि रखने वाले खिलाड़ी उभरकर सामने आएंगे। आने वाले समय में हजारीबाग तथा झारखंड का नाम लाॅउन टेनिस में उजागर हो ताकि लाॅउन टेनिस कोच मोहम्मद रफीक के द्वारा ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन हो सके। विकाश कुमार ने कहा कि अब झारखंड में भी लाॅउन टेनिस का क्रेज बढता जा रहा है। प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिला से होनहार खिलाड़ी शामिल हुए। यह काफी गर्व विषय है। हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट लाॅउन टेनिस एसोसिएशन का काफी अच्छी पहल है। मोहम्मद रफीक ने कहा कि हजारीबाग में अतिरिक्त लाॅउन टेनिस की आवश्यकता है। साथ ही अतिथियों, स्पोनसर, ओफिसियलस, मीडिया बंधु, खिलाडियों के माता-पिता और टुर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाडियों को हजारीबाग लाॅन टेनिस एसोसिएशन के तरफ से आभार जताया। उन्होंने कहा कि हजारीबाग में लाॅउन टेनिस और भी बढे इसकी मदद झारखंड सरकार, स्पोर्ट्स मिनीस्टर एवं हजारीबाग के वरीष्ठ पदाधिकारी के द्वारा उम्मीद है। प्रतियोगिता को गति देने में स्पोनसर के रूप में बिकाश कुमार, युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, विद्या बक्शी, दिना यादव, समाजसेवी मुन्ना सिंह, समाजसेवी प्रदीप प्रसाद, डाॅलफिनोस के बिकाश कुमार, डीटीओ बिजय कुमार, आम्ला राणा, रिंकू भंडारी, हर्ष खंडेलवाल, सरबजीत सिंह अरोरा, रौनक गरोवर, राजेन्द्र लाल, संजीत सोलनल एवं प्रनित कुमार टोपो ने अपनी अहम व सरहानीय भुमिका निभाई।

Related posts

जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 टूनामेंट 2021-22 को लेकर बीएसए बरही के तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन

hansraj

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट -2023 के आयोजन को लेकर हुई कटकमसांडी के 18 पंचायत के खेलप्रेमियों की हुई बैठक

jharkhandnews24

झुरझुरी गांव से एक मोटर साइकिल की चोरी

hansraj

गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क पर हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

hansraj

भीम आर्मी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष वा हजारीबाग जिला अध्यक्ष कृष्णा कुमार ने जिला कल्याण विकास पदाधिकारी से की औपचारिक मुलाकात

jharkhandnews24

आजसू छात्र संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष राज कुमार गिरी ने नवनिर्वाचित जिप अध्यक्ष का किया स्वागत

hansraj

Leave a Comment