May 17, 2024
Jharkhand News24
राजनीति

उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक सहित तीन को उम्रकैद

Advertisement

उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक सहित तीन को उम्रकैद

ऐजेन्सी-

Advertisement

उमेश पाल अपहरण मामले में  प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए  इस मामले में पूर्व संसद सदस्य अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ साथ कोर्ट द्वारा दोषियों पर जुर्माना भी लगाया गया है।जुर्माने की राशि उमेश पाल के परिवार को देनी होगी। गौरतलब है की आज ही कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया था। वहीँ दूसरी तरफ कोर्ट द्वारा इस मामले में अशरफ समेत सात आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया था। कोर्ट द्वारा अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा कि अतीक को फांसी होनी चाहिए थी। अतीक का आतंक खत्म होना चाहिए। मेरे बेटे की हत्या के केस में अतीक को फांसी होनी चाहिए। मेरे बेटे को अतीक ने तीन दिन कैद करके रखा था। अतीक अहमद को फांसी दिए जाने की मांग करते हुए उन्होंने आगे कहा मेरा बेटा शेर की तरह लड़ाई लड़ता चला आया। जब उसे लगा कि वह नहीं बच पाएगा तब उसने 17-18 साल बाद मेरे बेटे की हत्या कराई। कोर्ट मेरे बेटे की हत्या पर उसे फांसी की सज़ा सुनाए। वह नोट के बल पर आगे कुछ भी कर सकता है। गौरतलब है की उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट ने 17 साल बाद सजा सुनाई है। वहीँ ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मामले में अतीक अहमद को सजा हुई है।  इससे पूर्व जब आज भारी सुरक्षा के बीच अतीक अहमद को कोर्ट लाया गया तो अधिवक्ता वरुण देव पाल जूते की माला निकालकर अतीक अहमद के प्रिजन वैन के सामने आ गए और अतीक विरोधी नारे लगाने लगे। इसके साथ ही पूरे परिसर में वकील फांसी दो फांसी दो और अतीक अहमद मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।

Related posts

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया, श्रमिक दिवस के अवसर पर बैठक ।

reporter

मोदी के आठ साल बेमिसाल महिलाओं को मिला सम्मान। रीता चौरसिया

hansraj

तीसरी बार जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद सड़क बिजली शिक्षा व किसानों ने लिए किया काम- रबिन्द्रनाथ महतो

reporter

पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को करना पड़ा सरेंडर

hansraj

कांग्रेस नेता संतोष देव ने जाति आधारित जनगणना कराने की मांग

hansraj

राहुल गांंधी न डरेगें न माफी मांगेंगे: कोमल कुमारी

hansraj

Leave a Comment