May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

अदाणी फाउंडेशन ने लगातार दो दिन लगाया निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप

Advertisement

अदाणी फाउंडेशन ने लगातार दो दिन लगाया निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप

चपरी और हरली में 83 ग्रामीणों को निशुल्क दी गई दवाईयां, डॉक्टर ने दिए स्वास्थ्य संबंधी परामर्श

Advertisement

बड़कागांव रितेश ठाकुर

बड़कागांव: गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन ने शुक्रवार और शनिवार को लगातार दो दिन निशुल्क हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन किया। पहले दिन जहां 40 मरीजों का इलाज किया गया, वहीं दूसरे दिन शनिवार को 43 मरीजों की जांच की गई। अपने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को चपरी गांव में हजारीबाग के जेनरल फिजिशियन डॉक्टर आरके रंजन ने ग्रामीणों को कई तरह की चिकित्सकीय सुविधाएं निशुल्क प्रदान की। सुबह 11:00 बजे से दिन भर चले इस कैंप में महिलाएं, ग्रामीण और बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गई। कैंप में कई महिलाएं भी अपने बच्चों के साथ आई हुई थीं। चपरी गोंदलपुरा पंचायत के सुदूर गांव में से है, जहां इस तरह के मेडिकल कैंप से ग्रामीणों को बहुत राहत मिली है।

वहीं, शनिवार को हरली स्थित हरिजन मोहल्ले में हजारीबाग के जेनरल फिजिशियन डॉक्टर विजय कुमार ने 43 मरीजों की जांच की। इस दौरान डॉक्टर ने ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर, वजन, धड़कन और नब्ज की जांच की और उनके सामान्य शारीरिक फिटनेस की जानकारी ली।

कई ग्रामीणों ने डॉक्टर से अपने आंखों की समस्याएं, तनाव, डायबिटीज, कमजोरी, बॉडी पेन, कफ, कोल्ड, फीवर, त्वचा संबंधित बीमारियां और बैक पेन आदि की शिकायत की।

कैंप में डॉक्टर ने दवाओं के साथ सभी ग्रामीणों को आवश्यक सलाह देते हुए उनका अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया। डॉक्टर ने यह भी कहा कि ठंड के मौसम में लोग अपने साथ-साथ बच्चों का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी और जुकाम जैसे तरह-तरह के वायरल और दूसरी बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बेहद जरूरी है।

Related posts

भाजपा नेताओं ने अटल सेवा केंद्र में प्रेसवार्ता को किया संबोधित

jharkhandnews24

व्यापार एंव उद्योग प्रकोष्ठ जिला कमिटी का किया गया विस्तार

jharkhandnews24

झामुमो के निर्णय पर बोले झारखंड क्रांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर

hansraj

मुखिया मीना व उपमुखिया ज्योति समेत कई वार्ड सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी ने दिलाया शपथ

hansraj

हिरणपुर स्वास्थ्य केद्र में पोलियो का प्रशिक्षण दिया गया

hansraj

सीजी नैडी मेमोरियल हजारीबाग जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

Leave a Comment