May 15, 2024
Jharkhand News24
जिला

आज से मतदाता सूची के संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम की शुरूआत, उपायुक्त ने हरी झंड़ी दिखाकर जागरुकता रैली को किया रवाना

Advertisement

आज से मतदाता सूची के संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम की शुरूआत, उपायुक्त ने हरी झंड़ी दिखाकर जागरुकता रैली को किया रवाना

संवाददाता : हजारीबाग

Advertisement

हजारीबाग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर बुधवार को उपायुक्त आवास परिसर से जागरुकता रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उन्होने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नए मतदाताओं के नाम जोड़ने से लेकर हटाने तक का कार्य किया जाएगा। निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आज नौ नवंबर से प्रारंभ होगा एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन किया जाएगा। आठ दिसंबर तक दावे एवं आपत्तियां का निस्तारण टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर 26 दिसंबर तक किया जा सकता है साथ ही फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य करेंगे। नया मतदाता बनने के लिए फार्म छह भरना होगा। 12, 13, 19 व 20 नवंबर विशेष अभियान चलाया जाएगा। बीएलओ द्वारा आश्रयहीन, घुमंतू मजदूरों, दिव्यांग आदि व्यक्तियों का पात्रता के अनुसार मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। 09 से 15 नवम्बर तक सभी शहरी क्षेत्र के अपार्टमेंट व कॉलोनी में बीएलओ पात्रता के अनुसार मतदाता सूची में नाम शामिल करेंगे 16 से 22 नवम्बर 2022 तक सभी प्लस टू स्कूल व 23 से 29 नवम्बर तक सभी कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में विशेष निबंधन शिविर लगाया जायेगा 1 सभी आम नागरिकों एवं राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों से अपील है कि लोकतंत्र की इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें I मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत मेरु पंचायत के मध्य विद्यालय में उप सचिव (निर्वाचन) मंत्रीमंडल, रांची निर्वाचन प्रोग्रामर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकरी, अंचल अधिकारी, सदर जीपीएस, बीएलओ, सुपरवाइजर, मुखिया, वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों के साथ नये मतदाताओं को जोडने एवं निर्वाचन सबंधी जानकारियां साझा की गई।

Related posts

कोरोना काल में मध्याह्न भोजन की कुकिंग कॉस्ट की निर्धारित राशि नहीं मिलने पर अभिभावको ने जमकर काटा बवाल

hansraj

स्थानीय कामगारों की उपेक्षा से पनप रहा है आक्रोश

hansraj

विलंब शुल्क वापस ले विवि प्रशासन – जिलाध्यक्ष धीरज कुमार

hansraj

फैशन शो प्रतियोगिता में दिखी अनेकता में एकता की झलक

hansraj

राजस्व निरीक्षक संघ गुमला ने मुख्यमंत्री के नाम गुमला उपायुक्त को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा

hansraj

हजारीबाग के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भैया बांके बिहारी ने नव नियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिलकर दी बधाई

jharkhandnews24

Leave a Comment