May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

दीपावली में देशी मिट्टी के बने दिए हमारी संस्कृति की पहचान

Advertisement

दीपावली में देशी मिट्टी के बने दिए हमारी संस्कृति की पहचान

बड़कागांव रितेश ठाकुर

Advertisement

बडकागांव में कुम्हारों के चाक से बने मिट्टी के दीपक इस बार आपके घरों को दीपावली के मौके पर जगमग कर देने के लिए तैयार हो रहे हैं। इस बार बेहतर कमाई होगी इसकी सोच के साथ बड़कागांव के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कुम्हार और उसके परिवार के सदस्य जिसमें छोटे – छोटे बच्चे भी शामिल हैं, उनके द्वारा मिट्टी के दीपक, लक्ष्मी गणेश की छोटी-छोटी मूर्तियां, बच्चों को खेलने के लिए खिलौने एवं गुल्लक बनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कुम्हारों के चाक से बनने वाले दीपक से घरों को जगमगाने के लिए अपील की है, इसका असर भी बडकागांव में देखने को मिलेगा। इस आस में बड़े पैमाने पर कुम्हारों के परिवार मिट्टी के दिए बनाने में जुटे हैं। चाइनीस लाइट, झालर, चीनी मिट्टी से बने दीपक, इन दिनों सरकारी रोक के बावजूद आसानी से बाजारों में देखी जा रही है, परंतु अब तक इस पर रोक नहीं लगी है। दीपावली में देशी मिट्टी के बने दिए हमारी संस्कृति की पहचान है। दीपावली के अवसर पर चाइनीज आदि विदेशी दीयों पर प्रतिबंध लगने से देशी दीयों को बढ़ावा मिलेगा, लोगों में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। ” देशी वस्तुओं का इस्तेमाल करें ” का नारा धीरे-धीरे बुलंद हो रहा है और फिर से लोगों का रुझान मिट्टी के बनाए गए पारंपरिक दीपक और अन्य सामग्री की ओर बढ़ने लगा है। ऐसे में कुम्हारों की आस जगी है। अगर उन्होंने पारंपरिक व्यवसाय को बृहद पैमाने पर अपनाया तो सदैव आर्थिक रूप आगे भी बढ़ सकते हैं ।

Related posts

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विष्णुगढ़ में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन

hansraj

गोल्डी के परिजनों से मिले एसडीओ किया सम्मानित

hansraj

भवनाथपुर कांडी के मुख्य मार्ग पर चलती हुई बाईक से गिर कर महिला हुई घायल

hansraj

भाजपा का एक दिवसीय प्रमंडलीय बैठक पैराडाइस रिसोर्ट में संपन्न

jharkhandnews24

साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन

hansraj

भण्डरा में अनोखी शादी, अपने बच्चे की मौजूदगी में एक युवक ने दो युवतियों से किया विवाह

hansraj

Leave a Comment