May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

हमारा प्रयास हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाकर देश का नाम करें रोशन : जयंत सिन्हा

Advertisement

हमारा प्रयास हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाकर देश का नाम करें रोशन : जयंत सिन्हा

संवाददाता : हजारीबाग

Advertisement

हजारीबाग सांसद हज़ारीबाग सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा के सौजन्य से क्षेत्र में अमृत ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का विशाल स्तर पर आयोजन चल रहा है। इस टूर्नामेंट का दूसरा चरण शुरू हो गया है। अभी तक 30 से अधिक मैच खेले जा चुके हैं। इसी क्रम में 16 अक्टूबर 2022 को बड़कागांव विधानसभा अंतर्गत पतरातू में मैच खेले गए। पतरातू स्थित रसदा मैदान में प्रथम मैच सौंदा डी बनाम तलाटांड पंचायत के बीच हुआ, जिसमें तलाटांड की टीम ने सौंदा डी की टीम को 2-1 से पराजित किया। दूसरा मैच पाली बनाम हनुमानगढ़ी पंचायत के बीच हुआ, जिसमें पाली की टीम ने हनुमानगढ़ी की टीम को 1-0 से पराजित किया। तीसरा मैच पीरी बनाम कुरसे व चौथा मैच पंच मंदिर बनाम बलकुदरा पंचायत के बीच देर शाम तक खेला गया। यह भव्य टूर्नामेंट मुख्य रूप से एनटीपीसी, टाटा स्टील एवं फेंटेसी अखाड़ा के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जयंत सिन्हा के इस प्रयास से खिलाड़ी बेहद खुश हैं। उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये बेहतर मंच मिल रहा है।

.इस टूर्नामेंट को लेकर क्षेत्र भर में लोगों के बीच उत्साह है। लोग बड़ी संख्या में मैच देखने आ रहे हैं। जयंत सिन्हा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध हैं। हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाकर देश का नाम रोशन करें, यही प्रयास है। अमृत ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट खेल के क्षेत्र में हज़ारीबाग की पहचान और सशक्त बना रहा है। हमारा प्रयास खिलाड़ियों की प्रतिभा को और निखार कर खेल के क्षेत्र में उनका भविष्य उज्ज्वल बनाना है। आज के फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पार्षद एवं समाजसेवी भुनेश्वर सिंह, भुरकुंडा मंडल सांसद प्रतिनिधि जगतार सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष भदानीनगर आशीष शर्मा, बड़कागांव प्रभारी मनीष पांडे, कटिया पंचायत मुखिया किशोर महतो, भुरकुंडा मंडल सांसद प्रतिनिधि जगतार सिंह सहित अपार जनसमूह ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। यह जानकारी जयंत सिन्हा जी के मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा ने दी।

Related posts

शब ए बरात में मुस्लिम समुदाय के लोग अपने किए गुनाहों से तौबा करते हैं

hansraj

गोड्डा में विधायक प्रदीप यादव से जारी ED की पूछताछ

jharkhandnews24

भवनाथपुर बहुत जल्द ही इकोनॉमिक और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में शामिल होगा-सांसद विष्णु दयाल राम

hansraj

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में साप्ताहिक जन जागरूकता अभियान का समापन प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

jharkhandnews24

केंद्र सरकार के नौ साल की योजनाओं को विशाल जनसभा के माध्यम से जन जन तक पहुँचाया गया

jharkhandnews24

स्वास्थ्य कर्मी माजिद मोटरसाइकिल दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल

hansraj

Leave a Comment